नई दिल्ली. सुपरस्टार शाहरुख खान और फेमस इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की बेटी सुहाना खान किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. उन्होंने भले ही फिल्मों में अभी तक कदम नहीं रखा है लेकिन वह सोशल मीडिया पर स्टार बन चुकी हैं और अपनी तस्वीरों से धमाल मचाती रहती हैं. अब सुहाना खान कजिन आलिया छिब्बा की बर्थडे पार्टी पर ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंची हैं जिससे इंटरनेट का तापमान बढ़ गया है. सुहाना खान 16 जनवरी को कजिन आलिया छिब्बा की पार्टी में सज-धजकर पहुंची थीं. इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है जिसमें वह आलिया के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं. आलिया ने इस मौके पर मरून कलर की स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है. वहीं सुहाना ब्लैक ड्रेस की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैरस लग रही हैं. उन्होंने बालों का पोनी बनाया हुआ है. उनके हॉट अंदाज को देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.

पहली फोटो में सुहाना और आलिया कैमरे के मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. सुहाना ने कैप्शन में लिखा, ‘बर्थडे गर्ल आलिया छिब्बा’. वहीं दूसरी तस्वीर में सुहाना, आलिया के साथ पोज देते हुए मिरर सेल्फी ले रही हैं. दूसरी फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, ‘हमेशा तुमसे प्यार करती हूं. मालूम हो आलिया छिब्बा, गौरी खान के भाई विक्रांत की बेटी हैं. गौरतलब है कि सुहाना खान भी पिता शाहरुख की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती हैं. वह शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं जिसकी खूब चर्चा हुई थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि सुहाना जोया अख्तर की फिल्म ‘Archies’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी जिसमें बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया नंदा भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.