नई दिल्ली. बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकरा सारा अली खान अक्सर अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं. समय के साथ उनकी फैन फॉलोइंग में काफी इजाफा हुआ है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस की नाक पर चोट लगी थी. जिसके बाद काफी फैंस परेशान हो गए थे और अब एक बार फिर सारा को चोट लगते-लगते बची. उनके मुंह के सामने ही बल्ब फूट गया. सारा अली खान के साथ ही फिल्म के सेट पर मेकअप रूम में एक ऐसा हादसा हो गया, जिसके कारण एक्ट्रेस बुरी तरह डर गईं. दरअसल सारा मेकअप रूम में टच अप ले रही थीं और तभी उनके चेहरे के पास लगे बल्ब में ब्लास्ट हो गया है. सारा अचानक से डर गईं और कैमरा भी हड़बड़ाहट में नीचे गिर गया.

यह हादसा रविवार को हुआ, जिसका वीडियो सारा अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. वीडियो में सारा टच अप लेते हुए कह रही हैं, ‘जीतू से कह दो नारियल पानी ले आए.’ इस दौरान जैसे ही मेकअप आर्टिस्ट टच अप करके हटता है और सारा खुद को कैमरे में निहारने लगती हैं. तभी बल्ब में ब्लास्ट होता है और वह फट जाता है. सारा घबरा जाती हैं.

इस वीडियो को शेयर कर सारा ने लिखा है, ‘ऐसी सुबहें’. साथ में उन्होंने इमोजी बनाए हैं, जिनके जरिए उन्होंने बताने की कोशिश की है कि वह कितना डर गई थीं. बता दें कि सारा अली खान फिलहाल इंदौर में हैं, जहां वह लक्ष्मण उटेकर की आने वाली एक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट विक्की कौशल हैं. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर ‘लुका छिपी’ का सीक्वल है. लेकिन अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की पिछली फिल्म अतरंगी रे थी. फिल्म में धनुष संग उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली. अक्षय कुमार संग भी उनका रोमांस पसंद किया गया. जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है सारा अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करती नजर आ रही हैं. अतरंगी रे फिल्म से उनका सॉन्ग चका चक अभी भी फैंस का चहेता बना हुआ है और लोग इस पर खूब परफॉर्म कर रहे हैं.