नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की एक्टिंग के साथ-साथ उनके फैशन सेंस को बहुत पसंद किया जाता है. हर ड्रेस में वह बहुत अच्छी लगती हैं. वह फैंस को इम्प्रेस करने के लिए अक्सर नए-नए लुक्स ट्राई करती रहती हैं. अब उनका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जिम के बाहर नजर आईं. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिससे उनका वीडियो वायरल हो रहा है.
मंगलवार को सारा अली खान जिम के बाहर स्पॉट हुईं. लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. वीडियो में सारा जिम के बाहर कार से उतरती हैं तो उनका शॉर्ट्स थोड़ा नीचे खिसक जाता है और फिर वह कैमरे के सामने ही शॉर्ट्स ऊपर चढ़ाने लगती हैं. फिर वह कैमरे के सामने पोज देती हैं और वहां से चली जाती हैं.
इस वीडियो को देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, कोई कपड़े लाकर दे दो यार. दूसरे ने लिखा, डिस्गस्टिंग. वहीं कुछ लोगों ने कमेंट में पैपराजी को आड़े हाथों ले लिया कि जब वह अपना शॉर्ट्स फिक्स कर रही हैं तो उनका वीडियो क्यों बना रहे हो. इंटनरेट पर सारा का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
हाल ही में सारा अली खान भाई इब्राहिम अली खान के साथ कश्मीर घूमने के लिए गई थीं. उन्होंने अपने इस ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कभी वह स्केटिंग तो कभी जेट स्की ड्राइव करती दिख रही हैं. उन्होंने अपनी फोटोज में बर्फ से ढंके खूबसूरत पहाड़ियों का भी नजारा दिखाया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आई थीं जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार और धनुष के साथ काम किया था. फिल्म में सारा की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई. आनंद एल राय के निर्देशन में बनी ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई. अब सारा, विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में काम करती दिखेंगी. फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें विक्की और सारा इंदौर शहर की सड़कों पर बाइक से घूमते हुए नजर आए थे.