बगदाद: करीब पांच साल बाद अपनी बहन से मिले भाई ने उसे बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया इराक के कुर्दिस्तान में हुई इस वारदात में सामने आया है कि कातिल भाई अपनी बहन से इसलिए नफरत करता था, क्योंकि ट्रांसजेंडर थी. सालों अलग रहने के बाद भी उसकी नफरत कम नहीं हुई थी. हाल ही में जब दोनों का सामना हुआ तो उसने बहन का कत्ल कर दिया.

से 12 मील दूर मिली बॉडी
‘डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑनर किलिंग को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान चकदार आजाद के रूप में हुई है. आजाद की बहन दोस्की आजाद ट्रांसजेंडर होने की वजह से पांच साल पहले घर छोड़कर चली गई थी. हाल ही में 23 वर्षीय दोस्की का शव शहर से 12 मील दूर एक गांव में पाया गया.

दूसरे भाई ने दी हत्या की जानकारी
पुलिस ने बताया कि खुद को दोस्की आजाद का दूसरा भाई बताने वाले एक शख्स ने उसकी लाश के बारे में जानकारी दी
थी. दोस्की के अंकल ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में कहा कि वो करीब पांच-छह साल पहले घर छोड़कर चली गई थी, तब से किसी ने उसे नहीं देखा था. उनका ये भी कहना है कि घर छोड़कर दोस्की ने गलती की थी. इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

दोस्की आजाद के परिवार को उसकी जिंदगी से कोई लेना देना नहीं था. दोस्की एक सैलून में काम करती थी. उनके पिता ने उनका ID और पासपोर्ट भी छीन लिया था, लेकिन बाद में वो किसी तरह उन्हें वापस पाने में कामयाब रहीं. क्योंकि उन्होंने नया साल दुबई में मनाया था. कुछ लोगों का कहना है कि हत्यारा भाई 30 जनवरी को देश छोड़कर चला गया है.