ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
लंदन: यूनाइटेड किंगडम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक शख्स ने कहा कि वो अपनी पत्नी से बहुत परेशान है. वो प्यार करने में कंजूसी करती है. शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी उसे साल में सिर्फ 3 बार संबंध बनाने की इजाजत देती है.
पत्नी प्यार में करती है कंजूसी
द सन में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी उसे सिर्फ उसके बर्थडे शादी की सालगिरह और बाकी 1 बार साल में किसी भी समय संबंध बनाने की इजाजत देती है. वो समझ नहीं पा रहा कि उसकी पत्नी प्यार में इतनी कंजूसी क्यों करती है?
इस चिंता में डूबा रहता है पति
शख्स ने बताया कि वो इस साल एक बार अपनी पत्नी से संबंध बना चुका है. अब इस साल वो सिर्फ दो और बार ऐसा कर पाएगा. वो इस चिंता में डूबा रहता है कि अब उसके पास सिर्फ दो मौके और बचे हैं.
पति-पत्नी के बीच सबकुछ ठीक नहीं
उसने बताया कि उसकी उम्र 37 साल और उसकी पत्नी की उम्र 34 साल है. उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं. उनकी 6 साल की एक बेटी है. लेकिन उन दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है.
शख्स ने कहा कि उसकी पत्नी मूडी है. जब भी वो उसके साथ संबंध बनाने के बारे में बात करता है तो वो नाराज हो जाती है. उसने कई बार पत्नी को समझाने की कोशिश की लेकिन वो मानने के लिए तैयार नहीं है.
उसने कहा कि वो अपनी पत्नी से अब ज्यादा बात नहीं करता है. घर का कोई सामान लाना हो या बेटी को स्कूल लाना-ले जाना हो, बस इसी पर वो एक-दूसरे से बात करते हैं. वो नहीं चाहता है कि उसकी बेटी सिंगल पैरेंट के साथ बड़ी हो. वो अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ना नहीं चाहता है. लेकिन वो इस बात से बहुत परेशान है कि साल में सिर्फ तीन बार प्यार करने की इजाजत मिलती है.