नई दिल्ली. सबकी लता दीदी चली गयीं और अपने पीछे तस्वीरों के जरिए यादों का ऐसा कारवां छोड़ गयी हैं, जो उनके चाहने वालों की कभी आखें नम कर जाता है तो कभी चेहरे पर मुस्कान ला देता है। ऐसी ही एक याद अब सोशल मीडिया में सतह पर आ गयी है।
दरअसल, पूरी दुनिया को अपने सुरों से झूमने पर मजबूर कर देने वाली लता मंगेशकर खुद टीवी धारावाहिक सीआईडी की बहुत बड़ी फैन थीं। छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक सीआईडी का उन्होंने एक भी एपिसोड मिस नहीं किया था। अगर व्यस्तता के कारण कोई एपिसोड छूट भी जाता था तो लता उसका रिपीट टेलिकास्ट जरूर देखती थीं। सीआईडी का प्रसारण 21 जनवरी 1998 को शुरू हुआ था और 28 अक्टूबर 1998 तक इसके 1547 एपिसोड प्रसारित हुए थे।
लता मंगेशकर के ट्विटर एकाउंट पर इस शो के कलाकारों के साथ उनकी तस्वीरें आज भी मौजूद हैं। इन तस्वीरों में भारतीय सिनेमा की लीजेंड्री शख्सियत की जिंदादिली देखी जा सकती है। एक तस्वीर में लता जी शो के कलाकारों पर नाटकीय अंदाज में पिस्तौल ताने दिख रही हैं। इस तस्वीर में उनकी मासूम खिलखिलाहट देखकर किसी के चेहरे पर अनायास मुस्कान आ जाएगी। शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले वेटरन एक्टर शिवाजी साटम भी नजर आ रहे हैं, जो दोनों हाथ ऊपर करके लता जी के एक्शन का साथ दे रहे हैं। यह तस्वीर 2020 में पोस्ट की गयी थी।
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 21, 2020
शिवाजी साटम जब 70 साल के हुए थे, तब लता मंगेशकर ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर करके जन्मदिन की बधाई दी थी। साथ ही सीआईडी धारावाहिक दोबारा शुरू करने की ख्वाहिश जाहिर की थी। उन्होंने लिखा था- नमस्कार। आज सीआईडी सीरियल के एसीपी प्रद्युम्न शिवाजीराव साटम जी का जन्मदिन है। मैं उनको बहुत बधाई देती हूं और फिर से सीआईडी सीरियल शुरू हो यह मेरी मनोकामना है।
Namaskar. Aaj CID serial ke ACP Pradyuman Shivajirao Satam ji ka janamdin hai. Main unko bahut badhai deti hun aur phir se CID serial shuru ho ye meri mano kaamana pic.twitter.com/Fn2lR7IAqW
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) April 21, 2020
लता मंगेशकर उम्र में कई साल छोटे कलाकारों को भी जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूलती थीं। 11 अक्टूबर 2020 को लता मंगेशकर ने रोनित रॉय को बेहद सम्मानजनक तरीके से बर्थडे विश किया था। लता ने लिखा था- नमस्कार रोनित जी। आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान करे आप दीर्घायु हों और हमेशा सुखी रहें। फिर अंत में हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा- और एक बात केडी का मतलब क्या है? इसके जवाब में रोनित ने लता जी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा था कि वो केडी का मतलब मिलने पर बताएंगे।
नमस्कार रोनित जी . आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ. भगवान करे आप दीर्घायु हो और हमेशा सुखी रहें. और एक बात K D का मतलब क्या है ? @RonitBoseRoy pic.twitter.com/UJtLemeEs8
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) October 11, 2020
खुशमिजाज लता मंगेशकर इस तरह सोशल मीडिया में अपने कलाकारों और साथियों के साथ हंसी-मजाक भी करती थीं। लता मंगेशकर रविवार 6 फरवरी को हमेशा के लिए चली गयीं। रविवार शाम को ही मुंबई के शिवाजी पार्क में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।