नई दिल्ली. अभिषेक बच्चन ने कमाल आर खान को जमकर ट्रोल किया है. हालांकि इसके पहले कमाल आर खान ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करने का प्रयास किया था. दरअसल कमाल खान ने अभिषेक बच्चन को ट्रोल करते हुए ट्विटर पर लिखा कि बॉलीवुड अच्छी फिल्में नहीं बनाता. इसपर अभिषेक बच्चन ने उन्हें उनकी बनाई हुई फिल्म की याद दिलाई. अभिषेक बच्चन टि्वटर पर काफी सक्रिय है. वह अक्सर अपनी मन की बात सोशल मीडिया के माध्यम से करते हैं.
कमाल आर खान को अभिषेक बच्चन ने कर दिया ट्रोल
अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर एक फिल्म का प्रमोशन करते हुए लिखा, ‘एक और अच्छी फिल्म वाशी आ रही है. यह मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से आ रही है. गुड लक पूरी कास्ट और क्रू को ‘ इसपर चुटकी लेते हुए कमाल आर खान ने लिखा, ‘भाई कभी आप बॉलीवुड वाले भी कोई अच्छी फिल्म बना देना. ‘ इसपर कमाल आर खान को ट्रोल करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, ‘प्रयास करेंगे. आपने बनाई थी ना देशद्रोही.’
Bhai Kabhi Aap Bollywood Wale Bhi koi incredible film Bana Dena!🙏 https://t.co/t86eSYnTIA
— KRK (@kamaalrkhan) February 19, 2022
फिल्म देशद्रोही में ऋषिता भट्ट और ग्रेसी सिंह की भी अहम भूमिका थी
फिल्म देशद्रोही में ऋषिता भट्ट और ग्रेसी सिंह की भी अहम भूमिका थी. यह बॉलीवुड की खराब फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 80 लाख रुपए कमाए थे. कई लोग अभिषेक बच्चन की प्रतिक्रिया की सराहना कर रहे हैं. इसपर कमाल आर खान ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘हा हा हा मेरी फिल्म के बजट (डेढ़ करोड़) से ज्यादा तो आप लोगों के मेकअप मैन का बजट होता है. सेकंड फिल्म आप बॉलीवुड वालों ने बनाने नहीं दी, नहीं तो ब्लॉकबस्टर भी बना कर दिखा देता.’
अभिषेक बच्चन पिछली बार फिल्म बॉब बिश्वास में आए थे नजर
अभिषेक बच्चन को पिछली बार फिल्म बॉब बिश्वास में देखा गया था. वह जल्द फिल्म दसवीं में नजर आएंगे. अभिषेक बच्चन की सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है.