नई दिल्ली. श्रेया घोषाल बॉलीवुड की फेमस प्लेबैक सिंगर हैं, जिनका जन्म 12 मार्च 1984 को वेस्ट बंगाल में हुआ और पली बढ़ी राजस्थान में हैं. बेहद सुरीली श्रेया, मेलोडी क्वीन के नाम से फेमस हैं. शर्मिष्ठा घोषाल और विश्वजीत घोषाल की बेटी बचपन से ही संगीत में रुचि लेती थी. श्रेया को संगीत की पहली शिक्षा अपनी मां शर्मिला से ही मिला. अपने नाम 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स करने वाली श्रेया जितनी मेलोडियस हैं उतनी ही खूबसूरत भी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में रहते हुए जाहिर सी बात है कि कई लोगों ने प्रपोज किया होगा लेकिन श्रेया ने कभी किसी सिंगर या म्यूजिक डायरेक्टर के साथ डेट नहीं किया. इसकी वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप.

श्रेया घोषाल ने अपनी मीठी और जादुई आवाज से 20 साल से लोगों को मनोरंजन करती आ रही हैं. श्रेया रिएलिटी शो की खोज हैं. ‘सा रे गा मा पा’ रिएलिटी शो जीतकर 16 साल की उम्र में श्रेया ने बड़े बड़े गायकों के छक्के छुड़ा दिए थे. इसी शो से अपने सुरीले सफर का आगाज करने वाली श्रेया ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

श्रेया घोषाल ने इंडस्ट्री में डेट ना करने की बताई थी वजह
बला की खूबसूरत श्रेया घोषाल ने लंबे समय तक बॉलीवुड की चमक-धमक के बीच रहीं लेकिन कभी किसी सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर से दिल नहीं लगाया. श्रेया ने साल 2015 में शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी कर सुखी वैवाहिक जीवन बिता रही हैं. शिलादित्य, श्रेया के बचपन के फ्रेंड और पेशे से इंजीनियर हैं. एक बार टाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्रेया ने बताया था कि ‘मैंने कभी किसी सिंगर या म्यूजिक डायरेक्टर को इसलिए डेट नहीं किया, क्योंकि जब आप किसी दूसरी इंडस्ट्री से जुड़े शख्स के साथ डेट करते हो तो आपको दूसरे फील्ड से जुड़े लोगों के विचार जानने का मौका मिलता है.

श्रेया अपनी शादीशुदा जिंदगी में हैं बहुत खुश
श्रेया घोषाल और शिलादित्य मुखोपाध्याय अलग-अलग प्रोफेशन से जुड़े हैं और एक साथ बेहद खुश हैं. दोनों ने करीब 10 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की. श्रेया ने एक बार बताया था कि बेहद फनी अंदाज में शिलादित्य ने उन्हें गोवा में एक फ्रेंड की शादी के दौरान प्रपोज किया था. श्रेया अब एक प्यारे से बेटे की मां हैं.

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में श्रेया ने दी आवाज
श्रेया घोषाल को एक बार फिर संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में गाने का मौका दिया है. खुद म्यूजिक में दिलचस्पी और अच्छा ज्ञान रखने वाले भंसाली श्रेया की गायिकी को बहुत पसंद करते हैं.