यूक्रेन जब सब कुछ खत्म हो जाएगा तब भी प्यार ही रहेगा. यह पंक्तियां कहने को तो बड़ी ही घिसी-पिटी या दोहराई हुई हो सकती हैं. लेकिन यह पंक्तियां आज भी ठीक वैसे ही चमक रही हैं जैसे सूरज और चांद चमकते हैं. इतना घिसने के बाद, दोहराने के बाद भी यह इसलिए प्रासंगिक है क्योंकि इन पंक्तियों की तरह प्रेम ही है जो शाश्वत है. ऐसा एक बार नहीं लाखों बार साबित हो चुका है. एक बार फिर प्यार ने खुद को साबित किया और उस वक्त सीमाओं को लांघा जब सीमाएं इंसानी लालच का शिकार होकर युद्ध में घिरी हुई हैं.
बात हो रही है रूस-यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई की. इस बीच भारत के रहने वाले 33 साल के अनुभव भसीन जो पेशे से दिल्ली हाइकोर्ट में वकील हैं, उनकी 29 साल की यूक्रेनी प्रेमिका एन्ना होरोदेत्सका अपने घर कीव से उड़ान भर कर अपने प्यार की खातिर भारत पहुंचीं. भयानक माहौल में घिरे बचते-बचाते जैसे ही एना भारत पहुंचीं वैसे ही अनुभव ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया
इन दोनों के बीच रिश्ते की गांठ आज से ढाई साल पहले किसी सफर के दौरान पड़ी. लेकिन दोनों के रिश्तों की सीमाएं तब खुलीं जब दुनिया 2020 में लॉकडाउन की वजह से बंद हो गई थी. दरअसल हुआ यूं कि अनुभव और एना साथ में भारत घूम रहे थे. ऐना आईटी कंपनी में काम कर रही थीं और साथ में घर में मेकअप का काम भी करती थीं. लेकिन लॉकडाउन के वजह से जब फ्लाइट निरस्त कर दी गईं तो एना भारत में ही फंस गईं, ऐसे में वह तब तक अनुभव के घर में ही रहीं. इसी दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा
इसके बाद दूसरी लहर आई जिसकी वजह से दुनिया फिर लॉकडाउन हो गई लेकिन अनुभव और एना एक दूसरे के संपर्क में बने रहे. फिर जब लॉकडाउन हटा तो दोनों एक बार फिर दुबई में मिले. फिर एना भारत आईं और अनुभवं उनसे मिलने कीव गए. इस तरह पिछले साल दिसंबर में एना भारत आईं और अनुभव के परिवार से मिलीं और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. इसके बाद वह यूक्रेन वापस लौट गईं.
सब कुछ योजना के मुताबिक ही चल रहा था लेकिन फिर 24 फरवरी को सब कुछ बदल गया, जब रूस ने यूक्रेन के साथ युद्ध छेड़ दिया. एना का घर बमों के धमाकों से गूंज रहा था. फिर उन्होंने 27 को फैसला किया कि वह पोलैंड जाएंगी. इस तरह उन्होंने कुछ गर्म कपड़े और ज़रूरी सामान बांधा, स्टेशन पहुंचने के लिए कैब तलाशी, जहां उन्होंने अपनी मां और कुत्ते को छोड़ दिया. उनकी मां अपनी मां के घर कमाएन्का चली गईं. एना ने लिविव जाने के लिए दो घंटे तक ट्रेन का इंतजार किया. यह जगह यूक्रेन के पश्चिम में है और पोलिश सीमा के करीब है.
इस तरह वह लिविव पहुंची जहां पर रात भर रुकीं. 28 को उन्होंने पोलैंड से बस लेने का फैसला लिया, लेकिन यहां उन्हें पता चला कि लोग पोलैंड की सीमा पर 24 घंटे से ज्यादा वक्त से सीमा पार करने का इंतज़ार कर रहे हैं. उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए स्लोवाकिया जाने का मन बनाया. इस तरह वह आधी रात को सीमा पर पहुंचीं, जहां पर कुछ देर रुक कर पैदल ही सीमा पार की. जैसे ही स्लोवाकिया में प्रवेश किया तो फिर वह यहां से पोलैंड के क्राकोव तक मिनी बस के जरिए पहुंचीं. यहां पर उन्होंने दो हफ्ते गुजारे. यहां उनके कुछ दोस्त थे जिन्होंने उनके लिए खाने और रहने का इंतज़ाम किया. आखिरकार ऐना ने पोलैंड में भारत के लिए वीजा की अर्जी दी, और जैसे ही उन्हें वीजा मिला, वह फौरन भारत पहुंच गईं. जहां अनुभव शादी का प्रस्ताव देने के लिए ऐना का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.