नई दिल्ली. बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपने गानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार वह किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। मीका सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मीका सिंह कई बार अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। चाहत खन्ना से लेकर आकांक्षा पुरी तक कई लड़कियों के साथ मीका सिंह का नाम जोड़ा गया, लेकिन बावजूद कभी सिंगर ने अपने रिश्ते के बारे में कोई खुलासा नहीं किया था।

सिंगर मीका सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैन्डल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी को लेकर बात की है। जल्द ही स्टार भारत के रियलिटी शो स्वयंवर – मीका दी वोहती में सिंगर मीका सिंह अपने जीवनसाथी की तलाश करते दिखाई देंगे।

स्वयंवर के दौरान मीका सिंह अपने लिए सही लाइफ पार्टनर का चुनाव करते हुए नजर आएंगे, इस शो में कई लड़कियां स्वयंवर के लिए शामिल होंगी। वहीं इस शो का प्रमोशन मीका सिंह खुद कर रहे हैं।

इंटरव्यू में मीका सिंह ने अपने रिश्ते और शादी को लेकर खुलकर बात की है, उन्होंने बताया इंटरव्यू के दौरान बताया कि 20 सालों में शादी के लिए उन्हें 100 से 150 तक प्रपोजल मिलें हैं, लेकिन कभी वह अपनी किसी भी गर्लफ्रेंड को लेकर बड़े भाई दलेर मेहंदी से मिलवाने को लेकर हिम्मत न जुटा सकें, इसलिए अब मीका स्वयंवर में अपनी जीवनसाथी की तालश कर रहे हैं।

इंटरव्यू में सिंगर ने कहा, “मेरे परिवार में आज तक मेरी इतनी हिम्मत नहीं हुई की मैं दलेर पाजी को अपनी कोई गर्लफ्रेंड से मिलवा पाता। मैंने कभी भी दलेर पाजी को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलवाने का साहस नहीं जुटाया। हमारे परिवार में ऐसा नहीं है। यह सम्मान है जो मुझे ऐसा करने से रोकता है।”

इसके अलावा उन्होंने बताया कि ‘मैं खुशनसीब हूं कि मुझे कई सालों बाद ऐसा ऑफर मिला। मुझे लगता है कि बहुत से लोग इस तरह के स्वयंवर करना चाहेंगे। दरअसल मैं पहले तैयार नहीं था, मैंने पिछले 20 सालों में कम से कम 100-150 रिश्तों को ना कहा है, और उस दौरान मेरे लिए वास्तव मेरा काम सबसे जरूरी था। लोग सोचते होंगे कि मुझे लड़कियों के साथ पार्टी करना और हैंगआउट करना पसंद है और यही मेरा शादी ना करने का कारण है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।’

आगे सिंगर ने कहा, ‘आखिर में, जब ये प्रस्ताव आया, तो दलेर पाजी ने कहा, ‘कर ले, क्या पता कोई मिल जाए। तू वैसा तो हमारी बात नहीं मान रहा। ‘ आपको बता दें कि स्टार भारत पर इस शो का प्रसारण होने वाला है। ये शो स्वयंवर पर आधारित है, जिसका नाम है मीका दी वोटी। इस शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 8 मई होने वाली है।