नई दिल्ली. कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। टीवी की दुनिया से निकल कर उन्होंने देश विदेश में अपनी खास जगह बनाई है। आज कॉमेडी किंग अपना 41 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि आज के समय में कपिल करोड़ों के मालिक हैं। आइए जानते हैं कॉमेडी स्टार के नेट वर्थ के बारे में:

आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमेडी स्टार इस वक्त 282 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। ऐसा बताया जाता है कि कपिल एक शो के लिए लगभग 40 लाख रुपये से लेकर 90 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। टीवी के साथ ही वो फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। अपने संघर्ष दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया था कि वो टेलीफोन बूथ पर भी काम कर चुके हैं।

छोटे शहर और मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले कपिल ने आज अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें कि मजाकिया अंदाज वाले कपिल को लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है। उनके पास लग्जरी कारों का भी अच्छा-खासा कलेक्शन है।जिनमें Mercedes Benz, Volvo XC 90, Range Rover Evoque SD4, Luxury Customized Vanity Van आती हैं।

कपिल शर्मा के पास उनकी Luxury Customized Vanity Van है। जिसकी कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये बताई जाती है। मुंबई में स्टार के पास बेहद लैविश घर है। आपको बता दें कि वो फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी लिस्ट में टॉप 100 में अपनी जगह बना चुके हैं। बहरहाल हाल ही में आए ‘कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन येट’, शो को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है। स्टार इन दिनों शोहरत की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। बहुत जल्द कपिल बॉलीवुड फिल्मों में भी दिखाई देंगे। खबरों की माने तो अभी उनके पास 2 बड़े प्रोजेक्ट है जिनपर कॉमेडी स्टार ने काम शुरू भी कर दिया है।