नई दिल्ली. कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की फर्स्ट फैमिली फोटो सामने आ गई है. ये कपल अपने नवजात बेटे को लेकर घर जाने के लिए अस्पताल से निकला. इस दौरान इन्हें पैपराजी ने स्पॉट किया. अस्पताल के बाद हर्ष बेटे को गोद में लिए दिखाई दिए तो वहीं भारती के चेहरे पर एक अलग ही खुशी दिखाई दे रही है.
3 दिन के बेटे को लेकर पहुंचीं घर
4 अप्रैल को भारती ने अपने बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद से ही एक्ट्रेस हॉस्पिटल में रेस्ट पर थीं. ऐसे में अब कॉमेडियन तीन दिन के बेटे को लेकर घर पहुंची हैं. भारती और हर्ष ने सोशल मीडिया के जरिए बेटे के जन्म की गुड न्यूज़ दी थी.
हर्ष के चेहरे से हटाया मास्क
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान भारती पैपराजी को पोज देने के लिए हर्ष के चेहरे से मास्क हटाती दिखाई दीं. इसके साथ ही पैपराजी इनसे कुछ सवाल कर रहे थे जिसके बाद भारती बेहद प्यारे अंदाज में उन्हें बाद में बात करने का इशारा करती दिखाई दीं.
View this post on Instagram
भारती के बच्चे के नाम और पहली तस्वीर
हर किसी को अब भारती के बच्चे के नाम और पहली तस्वीर का काफी बेसब्री से इंतजार है. भारती की डिलीवरी से पहले फैंस ने उनके आने वाले बच्चे के कई नाम सुझाए थे. आपको बता दे कि भारती और हर्ष ने एक ही पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘It’s a BOY’. स्टार कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. फोटो में भारती और हर्ष एक-दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
प्रेग्नेंसी के दौरान वर्कफ्रंट में एक्टिव कॉमेडियन
भारती पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान अपने वर्कफ्रंट में एक्टिव रही हैं. डिलीवरी के आखिरी दिन तक भारती ने शूटिंग की है. हर दिन पैपराजी भारती को शूटिंग के सेट पर स्पॉट करते थे और भारती के तमाम दिलचस्प वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते थे.
भारती सिंह का डिलीवरी वीडियो
इसके साथ ही भारती का डिलीवरी से पहले का वीडियो भी सामने आया. वीडियो में भारती लेबर पेन में दिखाई दीं और अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म देने का इंतजार कर रही थीं. दरअसल, ये वीडियो भारती ने खुद शूट किया है और यू ट्यूब चैनल पर अपना ये व्लॉग शेयर किया है.