नई दिल्ली. टीवी के पॉपुलर स्टार अंकित सिवाच ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है, जिससे सब हैरत में पड़ गए हैं. मॉडल से एक्टर बने अंकित सिवाच ने बताया कि वह कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं. उनसे बिना कपड़ों की तस्वीरें मांगी जाती थीं. करियर की शुरुआत में इस तरह के बुरे अनुभव का सामना करने के बाद अंकित ने इंडस्ट्री छोड़ने का मन लिया था.

मांगी गई थीं न्यूड तस्वीरें
‘ये झुकी झुकी सी नजर’ से फेमस हुए अंकित सिवाच ने बताया कि उन्हें अक्सर ऐसी पार्टियों में बुलाया जाता था, जिनका उनके काम से कोई लेना देना नहीं है. अंकित ने वो किस्सा याद किया जब उनसे उनकी न्यूड तस्वीरें मांगी गई थीं और वह हैरान रह गए थे.

हर कोई उठाना चाहता है फायदा
अंकित ने बताया, ‘मुझे हमेशा लगता था कि हर इंसान अच्छा होता है, लेकिन ये आपकी कमजोरी बन जाती है और हर कोई इसका फायदा उठाना चाहता है. मैंने इन सब चीजों का सामना मॉडलिंग के दिनों में किया है. ऐसे भी वाकये हुए जब मुझसे मेरी बिना कपड़ों वाली तस्वीरें भेजने को कहा गया. मुझे उन पार्टियों के लिए इनवाइट किया जाता था, जिनसे काम का कोई लेना-देना नहीं होता था. ये एक तरह का हैरासमेंट ही था, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था.

इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन
हालाांकि, अंकित को कास्टिंग काउच के लिए मजबूर नहीं किया गया था, लेकिन ये जरूर बता दिया गया था कि ये सब करने के बाद ही आप अपने आगे का रास्ता तय कर सकते हैं. अंकित ने बताया कि जब आप ऐसे लोगों को देखते हो जो तकरीबन गिद्ध की तरह हैं और वो आपको खाने के लिए तैयार बैठे हैं, तो सब छोड़कर वापस चले जाने का मन करता है.

इन शोज में कर चुके हैं काम
अंकित का मानना है कि ये ह्यूमन नेचर है कि पावर में पहुंच चुके लोग बाकियों का शोषण करते हैं. ये लगभग हर इंडस्ट्री में है और आप इन्हें बिल्कुल भी अवॉइड नहीं कर सकते है. आपको ऐसे लोगों से मिलना ही पड़ता है. बता दें कि अंकित सिवाच मेरठ के रहने वाले हैं. इन दिनों वह ‘ये झुकी झुकी नजर’ शो में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह ‘रिश्तों का चक्रव्यूह’ और ‘इश्कबाज’ जैसे शोज में काम कर चुके हैं.