नई दिल्ली. सुपरस्टार सलमान खान इस वक्त कई शानदार फिल्मों को लेकर बिजी हैं और फरहाद सामजी की कभी ईद कभी दिवाली भी इस लिस्ट में आती है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म से आए दिन किसी ना किसी तरह की अपडेट सामने आती रहती है। पता चला है कि फिल्म 15 मार्च को मुंबई में फ्लोर पर जाएगी। लेकिन जो खबर हम आपको बताने वाले हैं वो फैंस के लिए काफी चौकाने वाला साबित हो सकता है।

शाहरुख खान आज से शुरु कर रहे हैं एटली की फिल्म की शूटिंग? बड़ी खबर आई सामने!
खबर है कि ये फिल्म रिलीज के बाद की सबसे बड़ी डिजिटल और सैटेलाइट डील को पूरा करने की कगार पर है। खबरों की मानें तो कभी ईद कभी दिवाली को 130 करोड़ का ऑफर आया है जो कि सबसे अधिक माना जा रहा है।

सलमान की Amazon और Zee के साथ डील की वजह से दबंग 3 भी इसी रेंज में थी। कभी ईद कभी दीवाली के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए 150 करोड़ रुपये और कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ बातचीत चल रही है।’

प्रोड्यूसर्स को अच्छा खासा फायदा होने वाला है
इससे इतना तो तय है कि फिल्म रिलीज के बाद काफी धमाकेदार बिजनेस करने वाली है और प्रोड्यूसर्स को अच्छा खासा फायदा होने वाला है। साजिद नाडियाडवाला सलमान खान के दोस्त हैं और अक्सर उनकी फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं।

हिट की गारंटी
सलमान खान की फिल्मों को लेकर मशहूर है कि वो फिल्म हिट की गारंटी मानी जाती हैं और अक्सर बड़े पर्दे पर एक अनोखा जादू बिखेरना का काम करतीं हैं। इस फिल्म को लेकर भी इसी तरह की खबरें सामने आई हैं।

दोनों की केमेस्ट्री देखना चाहते हैं
सलमान खान स्टारर इस फिल्म में उनके साथ पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े स्क्रीन साझा करतीं नजर आने वाली हैं। सलमान खान के फैंस इस फ्रेश जोड़ी को लेकर हमेशा से उत्साह में हैं और दोनों की केमेस्ट्री देखना चाहते हैं।

टाइगर 3, दबंग सीरीज, ब्लैक टाइगर, बजरंगी भाईजान 2
पूजा हेगड़े एक शानदार अदाकारा हैं और इस वक्त सुपरस्टार प्रभास के साथ फिल्म राधे श्याम को लेकर बिजी चल रहीं हैँ। सलमान खान की बात करें तो इस वक्त वो टाइगर 3, दबंग सीरीज, ब्लैक टाइगर, बजरंगी भाईजान 2 और किक 2 जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में चल रहे हैं और आने वाले समय में एक बड़ा धमाका करते नजर आने वाले हैं।

आखिरी शेड्यूल की शूटिंग
सलमान खान ने टाइगर 3 के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग अब शुरु कर दी है और कैटरीना कैफ के साथ कई दमदार एक्शन सीन्स इस वक्त फिल्माए जा रहे हैँ।