नई दिल्ली. इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह दुल्हन के कपड़े पहने नजर आ रही हैं. जी हां, हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. वह दुल्हन के कपड़े पहनकर शादी नहीं कर रहीं, बल्कि वायरल होने का नया तरीका निकाला है. फेसबुक और यूट्यूब पर सामने आए एक वीडियो में रानू मंडल को लाल साड़ी और गहनों में बंगाली दुल्हन के रूप में देखा जा सकता है. साथ ही वह वायरल हो रहे बंगाली गाने ‘कच्चा बादाम’ को गाती नजर आ रही हैं.
रानू मंडल ने फिर गाया कच्चा बादाम सॉन्ग
पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बडियाकर का गाना कुछ दिनों पहले ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा था. उसी गाने को कॉपी करते हुए उन्होंने अपनी आवाज में ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग गाया है. जैसा कि आप देख सकते हैं कि वायरल वीडियो में रानू मंडल दुल्हन के ड्रेस में ‘कच्चा बादाम’ गाती नजर आ रही हैं.
Kacha badam ft ranu mondal
😭😂#TejRan pic.twitter.com/ROboNTNXuA— 𝓐𝓱𝓪𝓷𝓪 𝓓 (@ahana_d9) April 13, 2022
सोशल मीडिया पर रानू मंडल का गाना हुआ वायरल
यह वीडियो किसने रिकॉर्ड किया है यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, यह वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रहा है. फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो चुका है.
तीन साल पहले एक गाने से रातोंरात बन गईं थी स्टार
हालांकि, रानू मंडल का कच्चा बादाम गाने का वीडियो जनवरी 2022 में भी सोशल मीडिया पर सामने आया था. रानू मंडल अगस्त 2019 में 1972 के गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ के गाने के एक वीडियो के वायरल होने के बाद रातोंरात स्टार बन गईं. यहां तक कि गायक और संगीत निर्देशक ने भी अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ के लिए एक मौका दिया.