नई दिल्ली. बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर 14 अप्रैल को गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ शादी कर रहे हैं. ऐसे में कपूर खानदान में जश्न का माहौल है. इस ग्रैंड वेडिंग की खास तस्वीरों का हर किसी को काफी बेसब्री से इंतजार है तो वहीं दूसरी ओर रणबीर-आलिया ने प्राइवेसी का खास ख्याल रखा है ताकि शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक ना हो पाए.
दीपिका पादुकोण का रिएक्शन वायरल
रणबीर-आलिया की शादी पर तमाम सेलेब्स भी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इसी बीच अब रणबीर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने इस शादी पर अपना ऐसा रिएक्शन दिया है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दीपिका पादुकोण ने दिया ऐसा रिएक्शन
दरअसल कल दिन में ही ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म के पहले गाने केसरिया की पहली झलक शेयर की थी. केसरिया गाने के साथ ही अयान मुखर्जी ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करके रणबीर-आलिया की शादी पर पक्की मुहर लगा दी थी. इस पोस्ट पर तमाम सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है और इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है. दीपिका ने अयान मुखर्जी की इस पोस्ट को लाइक किया है.
ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती बरकरार
इस पोस्ट को लाइक करने पर दीपिका का इस रिएक्शन के खूब चर्चे हो रहे हैं. इसके साथ ही हर कोई दीपिका के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहा है. दीपिका और रणबीर का रिलेशन तो जगजाहिर रहा है. वहीं ब्रेकअप के बाद भी रणबीर और दीपिका काफी अच्छे दोस्त हैं. इतना ही नहीं रणबीर कपूर के साथ-साथ आलिया भट्ट भी दीपिका का काफी अच्छी सहेली हैं. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. दोनों की शादी की खबरें भी सामने लगी थी लेकिन फिर अचानक ही दोनों अलग हो गए.
सेलेब्स दे रहे हैं शुभकामनाएं
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की तो आज दिन में 2 से 3 बजे के बीच दोनों की शादी की रस्में पूरी होने वाली हैं. रणबीर और आलिया की शादी से पहले फैन्स और तमाम सेलेब्स सोशल मीडिया पर कपल को शुभकामनाएं देने में जुटे हुए हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर करण जौहर, ईला अरूण, शिवांगी जोशी और संजय दत्त समेत कई सेलेब्स आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के लिए कुछ ना कुछ लिख रहे हैं.