नई दिल्ली. बेटे रणबीर कपूर की आलिया भट्ट के साथ शादी के बाद नीतू कपूर को जमकर बधाइयां मिल रही हैं. हाल ही में नीतू कपूर ‘हुनरबाज: देश की शान’ शो में पहुंचीं, जिसमें भारती सिंह ने उनके साथ जमकर मस्ती की. उन्होंने शो के मंच पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के लिए नीतू कपूर को बधाई दी. इसके साथ ही भारती ने एक ऐसा वेडिंग गिफ्ट दिया, जिसे देखकर नीतू हैरान रह गईं.

भारती सिंह ने दिया अनोखा गिफ्ट
‘हुनरबाज: देश की शान’ शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो काफी मजेदार है. वीडियो में भारती, नीतू से कहती हैं, ‘पहले तो नीतू मैम आपको ढेर सारी बधाई. मेरा बेबी हुआ था, तो नीतू मैम ने इतनी रिक्वेस्ट की थी कि बारात में तू नहीं नाचेगी न तो रणबीर की शादी नहीं होगी, लेकिन डॉक्टर ने मना कर दिया था, तो मैं नहीं आ पाई.’इस पर नीतू कहती हैं, ‘आपकी बहुत याद आई, हमने तुम्हें बहुत मिस किया.’ इसके बाद भारती आगे कहती हैं, ‘मैंने एक गिफ्ट भी दिया था करण सर को, हमारी तरफ से दे देना, लेकिन वह देना भूल गए, तो मैं चाहती हूं कि मैम हम आपको यहीं पर गिफ्ट दे दें’.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

‘बहू रानी को किचन में आएगा काम’
इसके बाद भारती सिंह शो के मंच पर तोहफा मंगाती हैं और फिर जब नीतू डिब्बे को ओपन करती हैं, उसमें प्रेशर कुकर निकलता है जिसे देखकर वह हैरान हो जाती हैं और फिर कहती हैं, ‘ये मैं मेरी बहू रानी को दे दूंगी. उसको बहुत काम आएगा किचन में’. इस पर भारती कहती हैं, ‘हमने शादी के फोटोज देखे हैं जिसमें रणबीर बहुत पतले लग रहे हैं, तो हम चाहते हैं कि इसमें अच्छा- अच्छा खाना बनाकर आलिया बहू आपके बेटे को खिलाएं. इंटरनेट पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.

कपूर फैमिली में किसका है राज?
इससे पहले नीतू कपूर ने बताया था कि रणबीर की शादी के बाद पर घर पर किसकी चल रही है. इन दिनों नीतू ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ शो को जज कर रही हैं. शो में नीतू ने बताया कि घर पर उनकी बहू (आलिया भट्ट) की चल रही है. ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ के होस्ट करण कुंद्रा पूछते हैं, ‘घर पर चल किसकी रही है. सास की या बहू की?’ इसके जवाब में नीतू कहती हैं, ‘खाली बहू की. मैं चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले.’ मालूम हो कि ये शो 23 अप्रैल, 2022 से प्रीमियर होगा.