नई दिल्ली. भारतीय सिनेमा की सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनी केजीएफ चैप्टर 2 अब एक उपलब्धि हासिल करने वाली है। बुधवार को रिलीज के सातवें दिन फिल्म 250 करोड़ का पड़ाव पार करने जा रही है। अगर ऐसा होता है तो केजीएफ 2 इस पड़ाव को पार करने वाली भी सबसे तेज भारतीय फिल्म बन जाएगी।वहीं, साल 2022 की तीसरी फिल्म होगी, जिसने कम से 250 करोड़ का नेट कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया है।
केजीएफ 2 ने मंगलवार को सिनेमाघरों में छह दिन पूरे कर लिये। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी और छठे दिन सिर्फ हिंदी वर्जन ने 19.14 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है। वीकेंड में केजीएफ 2 की डबल डिजिट कमाई बॉक्स ऑफिस पर इसकी मजबूत पकड़ की मिसाल है।
मंगलवार का नेट कलेक्शन मिलाकर केजीएफ 2 (हिंदी) का छह दिनों का नेट कलेक्शन 238.70 करोड़ हो चुका है, यानी 250 करोड़ से सिर्फ 11.30 करोड़ दूर। केजीएफ 2 की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए बुधवार को 250 करोड़ का पड़ाव पार होने की पूरी उम्मीद है। अगर, पहले हफ्ते में केजीएफ 2 के कलेक्शंस देखें तो गुरुवार को फिल्म न 53.95 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
यह भी एक रिकॉर्ड है। इसके बाद फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन शुक्रवार को 46.79 करोड़, शनिवार को 42.90 करोड़, रविवार को 50.35 करोड़ और सोमवार को 25.57 करोड़ का कलेक्शन किया। केजीएफ 2 ने 200 करोड़ का पड़ाव सोमवार (पांचवां दिन) को पार कर लिया था।
केजीएफ 2 की रिलीज से पहले एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2- द कन्क्लूजन को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता रहा है, जिसके हिंदी वर्जन ने 511 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, मगर केजीएफ 2 की मौजूदा स्पीड को देखते हुए लग रहा है कि बाहुबली 2 का सबसे बड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड छिन सकता है।
200 करोड़ क्लब में इन हिंदी फिल्मों को छोड़ चुकी पीछे
केजीएफ 2 की रिलीज को अभी एक हफ्ता पूरा भी नहीं हुआ है और फिल्म 200 करोड़ क्लब में कई बड़ी हिंदी फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शंस को पीछे छोड़ चुकी है-
सलमान खान
किक-233 करोड़
भारत- 209 करोड़
प्रेम रतन धन पायो- 207 करोड़
शाह रुख खान
चेन्नई एक्सप्रेस- 226 करोड़
हैप्पी न्यू ईयर- 205 करोड़
आमिर खान
3 इडियट्स- 202 करोड़
अक्षय कुमार
हाउसफुल 4- 206 करोड़
गुड न्यूज- 201 करोड़
मिशन मंडल- 200 करोड़
अजय देवगन
गोलमाल अगेन- 205 करोड़