नई दिल्ली. बॉलीवुड के दबंग खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं. खबरों की मानें तो सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म ने शूटिंग के दौरान ही 200 करोड़ की कमाई कर ली है. खास बात है कि सलमान खान की फिल्म की ये डील अभी तक सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर हुई है. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म रिलीज होने से पहले उम्मीद से भी ज्यादा कमाई कर सभी को चौंका सकती है.
ये है फिल्म
सलमान खान की ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के साथ आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ है. हमारी सहयोगी वेब साइट Bollywoodlife.com में छपी खबर के मुताबिक रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की ये फिल्म 200 करोड़ रुपये में अमेजॉन प्राइम वीडियो को बेची गई है. खास बात है कि ये डील सिर्फ फिल्म के हिंदी वर्जन को लेकर हुई है. यानी कि फिल्म के हिंदी वर्जन के स्ट्रीमिंग राइट्स ही 200 करोड़ रुपये में बिके है.
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
टाइगर 3′ फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है. जिसकी वजह से ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी.
चल रही है ‘टाइगर 3’ की शूटिंग
‘टाइगर 3’ फिल्म की शूटिंग विदेशों में कई जगह की गई है. इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर पूरी हो चुकी है. ‘टाइगर 3’ फिल्म को आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है.
आने वाली फिल्में
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘टाइगर 3’ के अलावा ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘नो एंट्री 2’ और ‘किक 2’ में नजर आएंगे. इसके साथ ही चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ में कैमियो करेंगे.