वाशिंगटन. शादी को यादगार बनाने के लिए लोग महीनों पहले से तैयारियां शुरु कर देते हैं. इसके लिए वो काफी प्लानिंग और ढेर सारी शाॉपिंग भी करते हैं. लेकिन कई बार तैयारियां और प्लानिंग कुछ खास काम नहीं आती. रेंडम प्लान ही सबसे शानदार और यादगार प्लान के तौर पर नज़र आता है. ऐसा ही कुछ अमेरिका के एक कपल के साथ हुआ, जिन्होंने हाल ही में हवा में शादी रचाई है. कपल ने हवाई जहाज में पायलट की सहमति से शादी कर सबको चौंका दिया है. हवाई जहाज में सवार यात्री इस अनोखी शादी के गवाह बने हैं.

कपल ने इस कारण से हवा में रचाई शादी
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसी क्या मज़बूरी थी कि कपल को हवा में ही शादी करनी पड़ी. चलिए हम आपको बताते हैं. दरअसल, अमेरिका के ओक्लाहोमा शहर के रहने वाले पाम पैटरसन और जेरेमी साल्डा की शादी लॉस वेगास में होनी थी जिसके लिए दोनों तैयार होकर जा रहे थे. लेकिन कुछ कारणों के चलते उनकी फ्लाइट कैंसल हो गई. पहले तो वो अपनी शादी टालने को लेकर सोच रहे थे. लेकिन इसी बीच उनकी मुलाकात क्रिस नाम के शख्स से हुई. क्रिस ने उनसे कहा कि वो उन दोनों की शादी करवा सकता है. इसके बाद तुरंत साउथवेस्ट एयरलाइंस में लास वेगास के लिए तीनों की टिकट बुक कर दी गई. फिर हवाई जहाज में कपल ने शादी रचा ली.

पायलट ने दी अनुमति, क्रू मैंबर ने शादी करवाने में की मदद
तीनों लोगों ने प्लेन में चढ़ने के बाद पायलट को पूरा मामला समझा दिया. पायलेट ने भी उनको फ्लाइट के अंदर शादी रचाने की अनुमित दे दी. इसके बाद क्रू मैंबर ने उनकी मदद की. इस तरह कपल ने हवा में ही साथ जीने-मरने की कसम खा ली. इन फोटोज को साउथवेस्ट एयरलाइंस ने शेयर किया है. फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने वेडिंग गेस्ट के तौर पर सिग्नेचर भी किए है. बता दें कि इस पोस्ट को लाखों लोगों ने लाइक किया है और हजारों लोगों ने कमेंट कर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं भी दी हैं.