(Aamir Khan Daughter Birthday)
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने हाल ही में अपनी लाडली यानी आइरा खान का जन्मदिन मनाया. केक पर लगी मोमबत्तियां बुझाते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखते ही ट्रोलर्स की आंखों में चमक आ गई और बिना मौका गंवाए लोग उन्हें ट्रोल करने लगे.

आमिर की बेटी का जन्मदिन
आमिर खान की बेटी आइरा खान ने बीते रविवार यानी 8 मई को अपना 25वां जन्मदिन मनाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि आमिर ने बेटी के बर्थडे पर पूल पार्टी रखी थी. आइरा खुद केक काटते समय बिकिनी में नजर आईं और इसी बिकिनी ने ट्रोलर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. आमिर भी इस फोटो में शर्टलेस नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथ बेटा आजाद भी दिख रहा है.

मेंटल हेल्थ पर बात रखती हैं आइरा
आइरा खान एक ऐसी स्टार किड हैं, जिन्होंने फिल्मों में अब तक कदम नहीं रखा है, बावजूद इसके भी वह काफी मशहूर हैं. आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने दिल का हाल बयां करती रहती हैं. आइरा अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे सोशल मीडिया पर ही कर चुकी हैं. आइरा मेंटल हेल्थ को लेकर भी काफी सजग रहती हैं और हर बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की है, हाल ही में उन्होंने खुद से जुड़ा एक बड़ा खुलासा भी किया.

‘पैनिक अटैक आते हैं’
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इरा खान बताया कि इन दिनों वह मुश्किल दौर से गुजर रही हैं क्योंकि डिप्रेशन के बाद उन्हें अब एंग्जाइटी अटैक्स आने लगे हैं. आइरा ने लिखा कि मुझे एंग्जाइटी अटैक आने लगे हैं, घबराहट होती है और मैं रोने लग जाती हूं. मुझे नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसा होता है लेकिन जहां तक मैं इसे समझ पा रही हूं तो इसके शारीरिक लक्षण हैं धड़कन बढ़ना, सांस फूलना, रोना आदि और फिर यह बढ़ता ही जाता है. ऐसे लगता है जैसे कुछ बहुत डरावना होने वाला है.