बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त अपनी शानदार फिल्मों और एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा संजय दत्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. एक्टर ने कभी भी अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल नहीं रखा, बल्कि हमेशा से अपने जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बारे में लोगों को रूबरू रखा और इसी मिजाज की उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसकी तारीफ करते लोग थक नहीं रहे.
त्रिशाला का दिलकश अंदाज
संजय दत्त की बेटी त्रिशाला ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो काफी खूबसूरत दिख रही हैं और लग रहा है कि उन्होंने पहले से अपना वजन भी काफी कम किया है. त्रिशाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इनकी हर फोटो पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं. एक बार फिर त्रिशाला का अंदाज लोगों को भाया है.
साइकोथैरेपिस्ट हैं त्रिशाला
त्रिशाला आए दिन अपनी बात सोशल मीडिया पर रखती रहती हैं. वो अक्सर मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों और रिलेशनशिप्स पर खुलकर बात करती हैं. वह फैंस के पसर्नल लाइफ से जुड़ी चीजें भी शेयर करती हैं. उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि वो एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. आपको बता दें, त्रिशाला दत्त अमेरिका में रहती हैं और वहां साइकोथैरेपिस्ट का काम करती हैं.
अमेरिका में रहती हैं त्रिशाला
जानकारी के लिए बता दें कि संजय दत्त और उनकी पहली बीवी रिचा शर्मा की बेटी त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं. वो अपनी नानी के साथ यहां रहती हैं. संजय दत्त अपनी बेटी से मिलने के लिए अमेरिका जाते रहते हैं. संजय दत्त उनसे दूर रहते हुए भी उनसे दूर नहीं हैं और आए दिन बेटी से वीडियो कॉल पर बात करते रहते हैं. संजय दत्त भी अपने बेटी से भरपूर प्यार करते