मुजफ्फरनगर। मोरना क़स्बे में शुकतीर्थ मार्ग पर नाले के किनारे अज्ञात महिला का फांसी लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना में रविवार की सुबह इंटर कालेज के सामने शुकतीर्थ रोड पर महिलाओं ने देखा कि एक अज्ञात महिला का शव झाड़ी में मिला है। महिला के गले मे दुपट्टे का फंदा है, जो छोटे से पेड़ में बंधा था। शव के घुटने धरती पर टिके थे। संदिग्‍ध हालत में मिले शव को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई, लेकिन महिला की उस समय शिनाख्‍त न हो सकी।

सूचना पर सीओ भोपा गिरिजा शंकर त्रिपाठी व प्रभारी निरीक्षक पंकज रॉय, चौकी इंचार्ज गणेश शर्मा मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्‍त के प्रयास शुरू किए। पुलिस ने फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को भी बुलाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि शव करीब दो दिन पुराना है, हत्या कर इसे यहां डाला गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जांच की जा रही है।