नई दिल्ली. पूनम पांडे कौन हैं क्या बला हैं वो सब जानते हैं…इनकी बोल्ड अदाओं का तो जमाना दीवाना है. और इस बार इस हसीना ने जो कर दिया है वो देख तो हर कोई करने लगा है तौबा. मोहतरमा इस बार फल खरीदने घर से निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और फिर पूनम पांडे की एक एक अदा सभी के दिलों पर बिजली बनकर गिरी.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें पूनम पांडे व्हाइट बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं. और वो खरीदने निकली हैं फल. अब पूनम पांडे फल खरीदने निकलेंगीं तो चर्चा तो होगी ही. लिहाजा यहां भी मच गया शोर और पैपराजी ने पूनम को चारों तरफ से घेर लिया. बस ….फिर क्या पूनम भी कहां कम थीं. उन्होंने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी अपनी अदा दिखाने में. वहीं हाथ में आम लेकर पूनम ने कुछ ऐसा कर दिया कि देखने वाले तौबा ही कर बैठे. जरा देखिए इस वीडियो में.

पूनम पांडे ज्यादातर अपनी वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में लॉक अप में नजर आई इस हसीना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चौंकाने वाले खुलासे किए और वो आखिर तक शो में छाई रहीं. हाल ही में पूनम की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वो पार्टी के नशे में चूर नजर आ रही थीं और उनके साथ लॉक अप के कंटेस्टेंट नजर आए थे. इसी वीडियो में पूनम पांडे ऊप्स मूमेंट का भी शिकान नजर आईं. उन्होंने इतना छोटा टॉप पहना था कि डांस के दौरान वो खिसक गया और मच गया शोर. पूनम पांडे सोशल मीडिया की क्वीन हैं जिनकी पोस्ट हमेशा ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. अपनी बोल्डनेस के लिए पूनम सबसे ज्यादा जानी जाती हैं.