रूस. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को अब तीन महीने होने को हैं. कम संसाधन होने के बाद भी यूक्रेन लगातार रूस को कड़ी टक्कर दे रहा है. यूक्रेन की मदद अमेरिका और उसके सहयोगी देश तो कर ही रहे हैं. साथ ही यूक्रेन की सेना की मदद देश के कई बड़े उद्योगपति भी कर रहे हैं. हाल ही में जानकारी सामने आई है कि कीव पोस्ट के पूर्व प्रकाश और पाकिस्तान के अरबपति मोहम्मद ज़हूर ने कथित तौर पर यूक्रेन के सैनिकों को 2 लड़ाकू विमान खरीद कर दिए हैं.
दोस्तों के साथ की मदद
मोहम्मद जहूर की पत्नी और यूक्रेनी गायिका कमालिया जहूर ने कहा कि उनके पति और उनके कुछ अन्य धनी दोस्त चुपचाप मिलकर रूस के खिलाफ लड़ाई में यूक्रेन की मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पति ने यूक्रेन की वायु सेना के लिए 2 जेट खरीदने में भी मदद की है.
रूस के हमले के बाद से ही एक्टिव
कमालिया ने बताया कि वे लोग युद्ध होने के बाद भी कई दिनों तक यूक्रेन में रहे. इस दौरान उनका पूरा फोकस यूक्रेनी नागरिकों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने की थी. पाकिस्तान में जन्मे ब्रिटिश व्यवसायी कथित तौर पर धन जुटाने और ब्रिटेन और यूरोप के अन्य हिस्सों में शरणार्थियों को निकालने में मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. न्यूज़वीक के अनुसार, उन्होंने यूक्रेनियन के लिए सुरक्षित मार्ग सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्राध्यक्षों और अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ भी कई मीटिंग की है. मार्च में अरब न्यूज़ से बात करते हुए ज़हूर ने दुनिया के लोगों से यूक्रेन का समर्थन करने और उसका साथ देने का आह्वान किया था. उन्होंने लोगों से सही का साथ देने की बात कही थी.