मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। वो इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल ही में जानकारी आई थी कि, अक्षय कुमार ने ब्लॉकबस्टर फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक की शूटिंग को शुरू कर दिया है।

इस तस्वीर में अभिनेता जमीन पर बैठ कर चाय पीते हुए नजर आ रहे हैं, जिस दौरान उनके साथ छोटे बच्चें और एक महिला भी बैठी हुई दिख रही हैं। तस्वीर में देखा मालूम होता है कि अभिनेता फिल्म के सेट पर सीन को फिल्मा रहे और उसी वक्त फोटो को क्लिक किया गया है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार के लंबे और बिखरे हुए बाल वालों के साथ छपरी लुक में नजर आ रहे हैं।

अभिेनेता की इस तस्वीर को एक फैन पेज ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वहीं, इस तस्वीर को फैन पेज ने शेयर कर दावा किया कि, ये ब्लॉकबस्टर सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेका से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं।

जानकारी के अनुसार, इस रीमेक फिल्म का निर्देशन भी सुधा कोंगारा करेंगी, जिन्होंने मूल फिल्म को भी निर्देशित किया है। फिल्म सोरारई पोटरु एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ और सुधा कोंगरा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित है, जिससे अक्षय कुमार काफी प्रभावित हुए हैं। फिल्म को विक्रम मल्होत्रा की अबुंदतिया एंटरटेनमेंट और सूर्या की डी 2 एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में
वहीं, बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो साल 2022 में बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। अभिनेता जल्द ही चंद्र प्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म पृथ्वीराज में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय मुख्य सम्राट्र पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा रहे हैं, तो अभिनेत्री मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। पृथ्वीराज में मानुषी, अक्षय के अलावा रियल लाइफ हीरो सोनू सूद, बॉबी देओल और संजय दत्त भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार की ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।