मुंबई. ऐश्वर्या राय बचन बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पेड ऐक्ट्रेस में से एक हैं. ऐश्वर्या हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये कमाती हैं. उनकी फीस उनके किरदार पर निर्भर करती है.

एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ ऐश्वर्या राय बचन एक बिजनेस वुमन भी हैं. ऐश्वर्या एक एन्वायरन्मेंटल इंटेलीजेंस स्टार्टअप,अम्बे में एंजल इन्वेस्टर हैं और एक करोड़ का निवेश किया है. साथ ही, इनका अपना एक हेल्थकेयर स्टार्टअप पॉसिबल भी है. कुछ सालों पहले ऐश्वर्या राय ने महाराष्ट्र के एक विंड पावर प्रोजेक्ट को भी फंड किया था.

ऐश्वर्या राय बचन बॉलीवुड अपने पति अभिषेक बचन और सास-ससुर अमिताभ बचन और जया बचन के साथ अपने फैमिली बंगले जलसा में रहती हैं जिसकी वैल्यूएशन मिड-डे के हिसब से 112 करोड़ रुपये है. साथ ही, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन का दुबई के Jumeirah Golf Estates में एक शानदार विला भी है. मुंबई के BKC इलाके में ऐश्वर्या का 21 करोड़ का एक अपार्टमेंट है जिसे 38 हजार रुपये प्रति स्क्वेयर फुट के हिसब से खरीदा गया है.