नई दिल्ली. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बवाल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों सितारे मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, जिसका का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस दौरान जाह्नवी कपूर काफी ग्लैमरस लग रही हैं, लेकिन कुछ लोगों को उनका ड्रेसिंग स्टाइल पसंद नहीं आया है और गर्मी में जैकेट पहनने पर उन्हें ट्रोल करने लगे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर और वरुण धवन साथ में एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. जाह्नवी कपूर ब्लैक कलर के आउटफिट्स में ग्लैमरस लग रही हैं. एक्ट्रेस ने क्रॉप टॉप पहना है, जिसे उन्होंने मैचिंग कलर के ट्राउजर्स के साथ पेयर किया है. उन्होंने टॉप के ऊपर लेदर जैकेट पहनी है. खुले हुए बाल उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं. इसके साथ ही जाह्नवी कपूर ने हाथ में एक बैग कैरी किया है. वहीं, वरुण धवन ग्रे कलर की स्वेटशर्ट और जॉगर्स में हैंडसम लग रहे हैं.

रिपोर्ट्स की मानें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर ‘बवाल’ फिल्म की शूटिंग के लिए यूरोप रवाना हुए हैं, जिसका निर्देशन ‘दंगल’ और ‘छिछोरे’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी कर रहे हैं. हालांकि, जैसे ही जाह्नवी कपूर का ये वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इतनी गर्मी में लेदर जैकेट पहनी है’. दूसरे ने कमेंट किया, ‘इतनी गर्मी में लेदर जैकेट वाह रे फैशन’. किसी ने लिखा, ‘लोग गर्मी से मर रहे हैं और इन्होंने जैकेट पहनी है’.

बताते चलें कि ‘बवाल’ के अलावा जाह्नवी कपूर के पास कई फिल्में हैं, जिसमें ‘दोस्ताना 2’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘गुड लक जेरी’ और ‘मिली’ जैसी फिल्में हैं, जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. पिछली बार जाह्नवी कपूर ‘रूही’ फिल्म में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने राजकुमार राव और वरुण शर्मा के साथ काम किया था.