नई दिल्ली. एक वक्त था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह और सैफ अली खान की प्रेम कहानी हर किसी की जुबां पर रहती थी. हालांकि दोनों ने साल 2004 में तलाक लेकर अलग रहने का फैसला ले लिया था. भले ही अब दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं लेकिन आज भी सैफ और अमृता के प्यार के किस्से काफी मशहूर हैं.

अमृता सिंह और सैफ अली खान की पहली डेट काफी फिल्मी थी. दरअसल, जब सैफ ने अमृता को डिनर पर साथ चलने के फोन किया था तब अमृता ने कहा कि वो डिनर के लिए बाहर नहीं जाती हैं. अमृता ने सैफ से कहा कि अगर वो चाहें तो उनके घर डिनर के लिए आ सकते हैं. सैफ भी बिना देर किए अमृता के घर डिनर के लिए पहुंच गए. इस बारे में खुद अमृता सिंह ने सिमी ग्रेवाल के शो में जिक्र किया था. वहीं, इस दौरान सैफ ने अमृता के साथ अपनी पहली डेट के बारे में कहा- ‘मैं जब अमृता के घर पहुंचा तब वो अपना मेकअप हटा रही थीं. मैं उन्हें मेकअप के बिना देखकर काफी हैरान रह गया था क्योंकि वो पहले से ज्यादा खूबसूरत लग रही थीं’. पहली डिनर डेट पर ही सैफ और अमृता एक-दूसरे के इतने करीब आ गए कि दोनों ने किस भी किया. उसी रात सैफ ने अमृता को प्रपोज कर दिया और एक्ट्रेस ने भी बिना देर किए उनके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लिया था. फिर अगले दो दिनों तक सैफ-अमृता के घर से बाहर ही नहीं निकले.

अमृता सिंह और सैफ अली खान की पहली मुलाकात फिल्म ‘ये दिल्लगी’ के सेट पर हुई थी. इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए अमृता ने बताया था कि फोटोशूट के वक्त सैफ ने उनके कंधे पर हाथ रखा और अमृता ने उन्हें घूरकर देखा. उस वक्त सैफ इंडस्ट्री में नए थे और वो उनसे सीनियर थीं. जहां पहली नजर में अमृता ने सैफ के दिल में घर बना लिया तो वहीं, अमृता को भी सैफ काफी हिम्मत वाले लगे.

सैफ और अमृता ने लगभग 3 महीने तक डेटिंग करने के बाद साल 1991 में शादी कर ली थी. सैफ अली खान, अमृता से उम्र में 12 साल छोटे थे. शादी के बाद सैफ और अमृता दो बच्चों के माता-पिता बने, सारा और इब्राहिम अली खान. हालांकि, शादी के 13 साल बाद साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया.