मेरठ. करनाल हाईवे पर शनिवार देर शाम में बाइक सवार युवक की जान ले ली। बाइक सवार युवक मुजफ्फरनगर के कुरथल गांव का बताया गया है, जो पेट्रोल डलवाने के बाद हाईवे पर चढ़ा तभी उसे कार ने टक्कर मार दी। मारे गए युवक का शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
सड़क हादसा शनिवार देर शाम मेरठ-करनाल हाईवे पर गोटका पेट्रोल पंप के पास हुआ है। मुजफ्फरनगर के गांव कुरथल निवासी संदीप अपने दोस्त सोहन वीर गांव चंदेरी थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के साथ में बाइक पर सवार होकर मेरठ की ओर जा रहे थे। बताया गया कि रास्ते में उन्होंने गोटका के हिंदुस्तान पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर जैसे ही हाईवे पर चढ़े, पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर के के बाद वह कई फुट उछलकर दूर गिर गए। हादसे में बाइक चला रहे संदीप की मौके पर मौत हो गई जबकि, पीछे बैठा युवक सोहन वीर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मृतक का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में घायल युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने हादसा करने वाली कार और चालक को पकड़ लिया। इस संबंध में कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाने पर पहुंच गए थे।