नई दिल्ली. टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने शादी के बाद अपने नए घर में गृह प्रवेश किया है. ऐसे में अंकिता और विक्की ने अपने नए घर में पूजा रखी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. शादी के छह महीने बाद ये स्टार कपल अपने नए घर में शिफ्ट हुआ है. बताया जाता है इससे पहले विक्की जैन अंकिता के साथ उनके घर पर ही रहते थे.

अपने नए घर के गृह प्रवेश के लिए अंकिता बेहद एक्साइटेड दिखाई दीं. इस दौरान अंकिता ने पूजा पाठ से लेकर सारी तैयारियां खुद ही की थीं. यहां तक की अंकिता ने रसोई भी खुद ही संभाली. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है इस वीडियो में अंकिता किचन में हल्वा बनाती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अंकिता सुर्ख साड़ी में किसी दुल्हन की तरह ही सजी दिखाई दे रही हैं.

इसके साथ ही घर में प्रवेश करते विक्की और अंकिता का एक प्यारा सा वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में अंकिता विक्की के साथ गृह प्रवेश करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.

सामने आई इस तस्वीर के बैकग्राउंड में विक्की अंकिता के घर का रॉयल इंटीरियर भी देखने को मिल रहा है. इस तस्वीर को देखने के बाद साफ है कि विक्की अंकिता ने अपने इस सपनों के आशियाने को बेहद प्यार से खास अंदाज में डिजाइन करवाया है. अंकिता के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. सभी उन्हें नए घर की बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि अंकिता और विक्की शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे थे. दोनों यहां बतौर कंटेस्टेंट आए थे. इस शो में टीवी के कई पॉपुलर कपल्स शामिल हुए थे. हालांकि अंकिता और विक्की ने सभी को मात देकर इस शो की ट्रॉफी अपने नाम की. ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ दोनों को 25 लाख की राशि भी मिली.