मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने जब शादी की तो मनोरंजन जगत में खुशी की लहर दौड़ गई थी. दोनों की शादी की तस्वीरें कई दिनों तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं. दोनों की शादी को अब दो महीने होने वाले हैं, लेकिन इन दो महीनों में क्या बदला है इसका खुलासा खुद रणबीर ने किया.

रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि ऐसा कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. हम पांच साल से साथ हैं. हमने सोचा था कि हम शादी करते हैं और हमने की भी. लेकिन हमारी कुछ प्रतिबद्धताएं भी थीं. हमारी शादी के तुरंत बाद हम अपने-अपने काम पर निकल गए.

रणबीर कपूर ने आगे बताया कि शादी के बाद आलिया अपने शूट पर गई थीं और मैं भी मनाली गया था. अब जब वह लंदन से वापस आएंगी और मेरी फिल्म ‘शमशेरा’ रिलीज होगी, तो हम एक हफ्ते की छुट्टी लेने की सोच रहे हैं. हमें अभी भी इस बात का अहसास नहीं हुआ है कि हम शादीशुदा हैं.