मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर चर्चा में छा जाती हैं। कभी वह अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो कभी अपने बिहेवियर को लेकर। मलाइका फिटनेस फ्रीक हैं और अक्सर उन्हें जिम जाते हुए स्पॉट किया जाता है। मलाइका के फैंस उनके साथ सेल्फी लेने और उनसे मिलने के लिए बेताब रहते हैं। हाल ही में जब एक्ट्रेस जिम के बाहर दिखीं तो फैंस उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए आ गए। लेकिन एक्ट्रेस को इस पर गुस्सा आ गया और उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। मलाइका का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में मलाइका अरोड़ा जिम से निकलकर कार में बैठी हुई दिख रही हैं। इस दौरान उनके फैंस पीछे से सेल्फी लेने के लिए आ गए। एक्ट्रेस ने पहले तो एक दो बार सेल्फी क्लिक कराई फिर उन्होंने फैंस से कहा, ‘अरे.. भाई कितना फोटो लोगे।’ हालांकि, इसके बाद उन्होंने कहा, अच्छा एक फोटो ले ले। फिर फैन ने साथ में सेल्फी क्लिक की।

मलाइका अरोड़ा का ये व्यवहार लोगों को खास पसंद नहीं आया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘करा ली बेइज्जती।’ तो अन्य एक ने लिखा, ‘बहुत घमंड है आप में।’ दूसरे ने लिखा, ‘कार में बैठकर ही तो सेल्फी क्लिक करानी थी, इतना भी क्या था।’ अन्य एक ने लिखा, ‘आपका बिहेवियर ही बताता है आप कैसी हैं।’ तो वहीं कुछ फैंस उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं। फैंस ने सपोर्ट में कहा, ‘वर्कआउट के बाद थकान होती है तो सेल्फी लेने का मन कैसे करेगा।’