मुंबई. काफी इंतजार के बाद हाल ही में ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अयान मुखर्जी की इस फिल्म का ट्रेलर जब से सामने आया है तभी से ये सोशल मीडिया पर अलग-अलग कारणों से ट्रेंड कर रहा है. ‘ब्रह्मास्त्र’ को भारतीय पौराणिक कथाओं पर बेस्ड बताया गया है. वहीं, ट्रेलर ने लोगों को काफी इम्प्रेस भी किया है.
‘ब्रह्मास्त्र’ ट्रेलर से कुछ हफ्ते पहले ही आमिर खान और करीना कपूर की अपकमिंग मूवी ‘लाल सिंह चड्ढा’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘लाल सिंह चड्डा’ दोनों ही फिल्में काफी लंबे समय से बन रही हैं. वहीं, आमिर खान ने अपनी पिछली रिलीज़ जैसे ‘दंगल’, ‘3 इडियट्स’, ‘गजनी’ और ‘पीके’ के साथ 100 करोड़, 200 करोड़ और 300 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी. लेकिन कहा जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ आमिर के रिकॉर्ड को तोड़ कर 500 करोड़ के क्लब की शुरुआत कर सकती है.
‘ब्रह्मास्त्र’ बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण है रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी जिसे लोग पहली बार पर्दे पर देखेंगे. इस फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. फिल्म का ट्रेलर भी काफी शानदार है. इसके अलावा रिलीज होने के बाद ‘ब्रह्मास्त्र’ हर किसी की पसंदीदा फिल्म बन सकती है, सिर्फ फिल्म की मौजूदा स्टार कास्ट ही नहीं बल्कि अफवाहें हैं कि इसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण भी हैं. हालांकि, अभी भी फिल्म में उनके नाम और लुक को सीक्रेट रखा गया है.
साल 2014 में ‘ब्रह्मास्त्र’ की अनाउंसमेंट के दौरान अयान मुखर्जी ने बताया था कि ये फिल्म 3 पार्ट में रिलीज होगी. फिल्म पर पिछले 8 सालों से काम चल रहा है. वहीं, जैसा कि ‘दंगल’, ‘सुल्तान’ और ‘गदर’ जैसी फैमिली ड्रामा फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी वैसे ही ‘ब्रह्मास्त्र’ भी एक फैमिली मूवी है जिसके 500 करोड़ क्लब में एंट्री करने की पूरी उम्मीद है. खैर अब इन दोनों ही फिल्मों की किस्मत क्या रहेगी, ये जल्द पता चल जाएगा. आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी.