मेष राशिः आज आप अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देंगे। आज आपके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आप किसी पार्टी में शिरकत कर सकते हैं। दफ्तर में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है। इसलिए सतर्क रहें।
वृषभ राशिः आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है। घर परिवार के लोगों का हर काम में सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मजबूत रहेंगे। कोई नया प्रोजेक्ट मिल सकता है।
मिथुन राशिः आज धन का आगमन होगा। जो आपको कई आर्थिक परेशानियों से मुक्ति दिलाएगा। आपके नए दोस्त बनेंगे। कार्यस्थल में आपकी छवि मजबूत होगी। आपका कार्य कौशल बढ़ेगा। आप अपनी दृढ़ इच्छा-शक्ति के कारण कुछ भी हासिल करने में कामयाब रहेंगे।
कर्क राशिः आर्थिक पक्ष के मजबूत रहने की पूरी संभावना है। आपको कहीं से पैसा वापस मिल सकता है। आपके प्रेम संबंधों के लिहाज से आज का दिन शानदार साबित होगा। जीवनसाथी के साथ आप भरपूर रोमांस करते नजर आएंगे।
सिंह राशिः आज आपको अचानक से कहीं से आर्थिक लाभ हो सकता है। प्रेमी के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। जो लोग एकल जीवन व्यतीत कर रहे हैं उनकी लाइफ में कोई खास आ सकता है।
कन्या राशिः इस राशि वालों का भी आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। साझेदारी के काम में अच्छा मुनाफा कमा पाने में आप सफल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता और भी अधिक मजबूत होगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ करेगा और आप पर बहुत स्नेह बरसाएगा।
तुला राशिः आप किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं। आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। खर्चों पर कंट्रोल करने की जरूर होगी। आप किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी। आज आप अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देते नजर आएंगे।
वृश्चिक राशिः आज आपकी सेहत पूरी तरह दुरुस्त रहेगी। किसी के साथ लड़ाई-झगड़ा हो सकता है इसलिए सतर्क रहें। करियर में हल्की तरक्की देखने को मिलेगी। वैवाहिक जीवन के लिए समय बहुत ही अच्छा दिखाई दे रहा है।
धनु राशिः आज का दिन आपके लिए बेहद ही बेहतरीन साबित होगा। आप करियर में अच्छी तरक्की हासिल कर पायेंगे। कारोबार में अच्छा आर्थिक लाभ प्राप्त करने में सफल रहेंगे। इंटरव्यू देने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के साथ रिश्ता थोड़ा बिगड़ सकता है।
मकर राशिः अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे तो आपको आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन में कई परेशानियां दूर होंगी। गुस्से पर कंट्रोल रखें किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रुओं को हानि पहुंचेगी। आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।
कुंभ राशिः निवेश से आपको अच्छा लाभ प्राप्त होने की संभावना रहेगी। सहकर्मियों और वरिष्ठों के सहयोग के चलते ऑफिस में आपका काम तेज रफ्तार पकड़ेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। जीवनसाथी का हर काम में साथ मिलेगा। आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी की संभावना है।
मीन राशिः कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों से संबंध खराब हो सकते हैं। बेवजह के वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा। अगर आप किसी रोग से ग्रसित हैं तो आपके लिए आज का दिन राहत भरा रहेगा। निवेश के लिए दिन अच्छा है। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।