मुंबई. दिशा पाटनी के अभिनय, डांस और उनकी फिटनेस के लोग कायल हैं. दिशा के सोशल मीडिया पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उनका अंदाज देखकर आप एक बार फिर से उनके हुस्न के दीवाने हो जाएंगे. इस वीडियो में दिशा ट्रांसपेरेंट व्हाइट ड्रेस में किलर पोज देती नजर आ रही हैं.

दिशा पाटनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ ही देर में इस वीडियो पर 2 लाख के करीब व्यूज आ चुके हैं. वहीं फैंस उनके इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपनी फोटो-वीडियो अक्सर ही शेयर कर हलचल मचाती हैं.

दिशा फिटनेस फ्रीक भी हैं और वो अपने वर्कआउट वीडियो शेयर कर फैंस को इंस्पिरेशन देती रहती हैं. अपनी टोंड बॉडी के लिए दिशा जिम में जमकर पसीना बहाती हैं. वर्कफ्रंड की बात करें तो दिशा साल 2021 में फिल्म ‘राधे’ में नजर आई थीं वहीं उनकी अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट भी काफी लंबी है.

एक्ट्रेस ‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘योद्धा’ में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग दिशा ने खत्म कर ली है. वहीं ‘केटीना’ में भी दिशा का अहम रोल देखने को मिलेगा. दिशा तेगुलू फिल्मों में भी वापसी करने जा रही हैं. उनकी इस फिल्म का टाइटल अभी सामने नहीं आया है लेकिन सुनने में आया है कि इस फिल्म में दिशा का दमदार रोल देखने को मिलेगा.