नई दिल्ली. कहते हैं भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं…इस कहावत को यहां पर सही साबित होते हुए देखा जा सकता है। अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन और एक्टर बिल कॉस्बी पर सालों पहले नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था। इस मामले की जांच चल रही थी। इस मामले के पूरे 47 साल बाद मंगलवार यानी 21 जून को कैलिफोर्निया की अदालत ने एक्टर को दोषी पाया। बिल कॉस्बी पर साल 1975 में प्लेबॉय मेंशन में नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था। एक्टर पर कोर्ट ने $500,000 का जुर्माना लगाया है।
बिल कॉस्बी की इस गंदी हरकत के बारे में एक महिला ने गवाही दी थी कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी दोस्त को अपने मेंशन में बुलाया था। जब वे 16 साल की थी और एक्टर उस वक्त 37 साल के थे। इसी दौरान एक्टर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।
बता दें, जिस महिला के साथ ये सब हुआ उसकी उम्र आज 63 हो चुकी है और वह इस फैसले से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, ‘सालों बाद ये फैसला आज आया है और मुझे इस पर खुशी हो रही है।’ बता दें, कॉस्बी ने इन सभी आरोपों को खारिज करते हुए खुद को निर्दोष बताया है। साल 2014 में महिला ने बिल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। बिल कॉस्बी पर इसके अलावा भी बिल पर कुछ आपराधिक केस चल रहे हैं।
बिल कॉस्बी को उनके शो द कॉस्बी के लिए जाना जाता था। जिसमें एक्टर ने एक प्यारे पिता और पति का किरदार निभाया था। इस शो की वजह से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी और लोगों ने उन्हें अमेरिकन डैड निकनेम दिया था। इसके अलावा बिल मुश्किलों में हमेशा से ही घिरे रहे हैं, सिर्फ एक नहीं बल्कि करीब 50 से ज्यादा महिलाओं ने उनकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।