मुम्बई। टीवी जगत के मशहूर एक्टर और एक कामयाब होस्ट जय भानुशाली के घर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. जय भानुशाली के घर पिछले दिनों एक नौकर काम कर रहा था, जिसने उनकी पत्नी माही विज को जान से मारने की धमकी दी है. माही ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया.

माही विज ने हाल ही में कुछ ट्वीट्स किए थे, जिसमें उन्होंने नौकर से धमकी मिलने की बात कही थी लेकिन बाद में वो ट्वीट माही ने डिलीट कर दिए, लेकिन इन ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन ट्वीट्स में उन्होंने लिखा था कि उनके कुक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. माही ने लिखा था कि उनके पास वीडियो भी है. इसी विषय पर माही ने एक इंटरव्यू में भी खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि उनके यहां एक कुक कुछ वक्त से उनके यहां काम कर रहा था. उन्हें पता चला कि वह चोरी भी कर रहा है. जय ने गुस्से में जब उसका हिसाब करना चाहा तो पूरे महीने की तनख्वाह मांगने लगा. इसी पर बातचीत इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वो जान से मारने की धमकी देने लगा.

हाल ही में माही एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं, जहां उन्होंने कैमरे के सामने भी बताया कि उनके घर के कुक ने कैसे उन्हें चाकू से मारने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि तीन दिन से उनके घर में एक नौकर काम कर रहा था और जब उन्होंने उसका बैकग्राउंड निकाला तो उसने यही चीज दिल्ली में भी की थी. उसे अरेस्ट कर लिया गया है. उसके वीडियोज है, जिसमें उसने बोला है कि वो मुझे चाकू से मारेगा और उनसे खूब सारी गालियां भी दीं.

इस खबर के सामने आते ही जय के फैंस काफी चिंता में आ गए हैं. जय भानुशाली और माही विज अपनी छोटी सी बेटी तारा को लेकर ज्यादा डर रहे है. माही ने परेशान होकर इंटरव्यू में बताया कि क्या होगा अगर वह सच में मुझे चाकू मार दे तो? अगर मुझे कुछ हुआ तो लोग तो बाद में प्रोटेस्ट करेंगे, इसका क्या फायदा होगा. मैं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए डरी हुई हूं. माही बोलीं, मैंने सुना है कि वह बेल देकर बाहर आ जाएगा. अब माही को इस बात का डर है कि जेल से छूटकर कहीं वो उनके बेटी, उनके परिवार से बदला ना ले.