नई दिल्ली. उपासना सिंह ने बताया कि आखिर उन्होंने कपिल के शो को क्यों अलविदा कहा था. द कपिल शर्मा शो में कपिल की पिंकी बुआ का किरदैार निभाने वाली उपासना सिंह को भला कौन नहीं जानता। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक उन्होंने हर रोल से खुद को साबित किया है। टीवी और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने क्षेत्रीय फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई है। उपासना सिंह जितनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही उतनी ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी। अब हाल ही में दिए इंटरव्यू में उपासना सिंह ने बताया कि आखिर उन्होंने कपिल के शो को क्यों अलविदा कहा था।
कपिल की अच्छी दोस्त हैं उपासना: हाल ही बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने बताया कि मैं और कपिल शर्मा आज भी अच्छे दोस्त हैं। मैंने कपिल से कहा है कि अगर मेरे लिए अच्छी भूमिका है तो ही मुझे कॉल करें। शो में मुझे पैसे अच्छे मिल रहे थे, लेकिन मैं अपने काम से खुश नहीं थी।
काम में मजा नहीं आ रहा था: उपासना सिंह ने शो को अलविदा कहने का कारण बताते हुए कहा कि पैसा जरूरी होता है, लेकिन एक प्वाइंट के बाद आपका सैटिस्फैक्शन जरूर होता है। मैं ऐसे ही किरदार करना चाहती हूं जो मुझे अच्छे लगे। मैं हमेशा अपने प्रोड्यूसर से कहती हूं कि मुझे ऐसे रोल दें जो कोई भी नहीं कर सकता। जैसे मैं कपिल का शो कर कर रही थी 2-2.5 साल तक। फिर एक प्वाइंट आया जहां मुझे लगा कि मेरे पास इसमें कने के लिए कुछ नहीं है। मुझे अच्छे पैसे मिल रहे थे। मैंने कपिल को कहा कि मेरे लिए यहां करने के लिए कुछ नहीं है। मैंने कहा कि मुझे ऐसा कुछ दो जैसा मैं पहले करती थी, इसमें मजा नहीं आ रहा।