साउथ सुपरस्टार नयनतारा इन दिनों अपनी न्यूली मैरिड लाइफ को खुलकर एंजॉय कर रही हैं. शादी के बाद नयनतारा फिलहाल पति और फिल्म मेकर विग्नेश शिवन के साथ हमीमून पर हैं. ऐसे में विग्नेश ने सोशल मीडिया पर नयनतारा के साथ एक प्राइवेट फोटो ड्रॉप की है जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही है. नयनतारा और विग्नेश के फैंस के लिए ये तस्वीर किसी ट्रीट से कम नहीं है. हनीमून फोटो शेयर के करते ही मिनटों में हजारों लाइक्स और कमेट की बरसात हो गई है और ये आंकड़ा हर गुजरते सेकेंड के साथ जोरों से बढ़ रहा है.
खूब वायरल हो रही है ये तस्वीर
सामने आई इस लेटेस्ट तस्वीर में आप देख सकते हैं कि नयनतारा और विग्नेश एक दूसरे के बेहद करीब है और एक जिस्म दो जान की तरह दिखाई दे रहे हैं. नयनतारा विग्नेश की बाहों में काफी खुश और कंफर्टेबल फील कर रही है. इस तस्वीर को फैंस के साथ शेयर करते हुए विग्नेश ने प्यार सा कैप्शन भी दिया है. फैंस के साथ साथ तमाम सेलेब्स भी इस तस्वीर पर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं.
7 साल डेटिंग के बाद रचाई शादी
बता दें कि नयनतारा और विग्नेश की शादी खूब सुर्खियों में रही थी. सात सालों के रिलेशन के बाद इस स्टार कपल ने एक दूसरे के साथ शादी रचा ली है. दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में तमिल फिल्म ‘नानम राउडी धान’ के सेट पर हुई थी.इसके बाद ही दोनों दोस्त बने और जल्द ही इनका रिश्ता प्यार में बदल गया.