मुम्बई। भारत में हॉलीवुड फिल्मों का बाजार लगातार फल-फूल रहा है। खासकर, मारवल की सुपरहीरो वाली फिल्मों की देश में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एवेंजर्स से लेकर इस साल आयी डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस तक, इन फिल्मों ने भारत में कमाई के कीर्तिमान स्थापित किये हैं। अब मारवल की नई फिल्म थॉर लव एंड थंडर 7 जुलाई से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। थॉर के चाहने वालों की भी भारत में कमी नहीं है। इस फिल्म से भी उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर यह दुनियाभर में धमाल मचाएगी।
भारत की बात करें तो यहां फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 2डी, 3डी और आइमैक्स फॉर्मेट्स में रिलीज की जा रही है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 17 जून से शुरू हो गयी थी। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म एडवांस टिकट सेल्स से ही 8 करोड़ से ज्यादा जमा कर चुकी है, जिसमें से 2 करोड़ से ज्यादा हिंदी वर्जन ने जुटाये हैं।
वहीं, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन 300 मिलियन डॉलर (2000 करोड़ से अधिक) रहने की सम्भावना है। गाइडलाइन वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म सिर्फ अमेरिका-कनाडा में 140-160 मिलियन डॉलर का कलेक्शन कर सकती है, जबकि 150 मिलियन डॉलर ग्लोबल रिलीज से मिल सकता है।
अगर भारत में इस साल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता दर्ज की है। सबसे ज्यादा कमाई डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने की है। 126 करोड़ से ज्यादा जमा करके यह फिल्म सुपरहिट रही। टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक लगभग 34 करोड़ नेट कलेक्शन कर प्लस में रही। जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन 70 करोड़ के आसपास बटोर लिये थे। साल की पहली हॉलीवुड रिलीज बैटमैन ने भी 44 करोड़ का कलेक्शन किया था।
इस हफ्ते थॉर लव एंड थंडर के साथ विद्युत जाम्वाल की खुदा हाफिज 2 आ रही है, जो 8 जुलाई को रिलीज होगी। अब देखना यह है कि थॉर की बिजली का मुकाबला विद्युत कैसे करते हैं।