मुम्बई. टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद को किसी बड़े स्टाइलिस्ट या डिजाइनर की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका अपना ही फैशन सेंस काफी अनोखा है. वह जो भी पहनती हैं, वो लाइमलाइट बटोरने में हमेशा कामयाब रहता है. सार्टोरियल चॉइसेस के मामले में भी उर्फी जावेद बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को पीछे कर देती हैं. हालांकि, उनके बेहद बोल्ड ड्रेसिंग स्टाइल पर आखिर उनकी फैमिली का क्या रिएक्शन होता है, क्या आपको पता है? नहीं! तो आइए बताते हैं.

हाल ही में, उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में बताया है कि, उनकी फैमिली का उनके ड्रेसिंग स्टाइल पर कैसा रिएक्शन होता है. एक्ट्रेस ने कहा, “वे कुछ नहीं कहते हैं. मैं एक एडल्ट हूं और मैं अपने फैसले खुद लेती हूं. मैं अपने माता-पिता का सम्मान करती हूं और उनसे प्यार करती हूं, लेकिन मैं वही करती हूं, जो मुझे लगता है कि मेरे लिए सही है.”

उर्फी जावेद फिल्मों में काम करना चाहती हैं. साथ ही उन्हें बड़े रोल्स के लिए भी कास्ट नहीं किया जा रहा है. इस बारे में उन्होंने कहा, “शायद लोग मुझे कास्ट नहीं कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि, मेरी इमेज कुठ समय के लिए है, लेकिन मेरा मानना है कि कुछ भी स्थायी नहीं है. अगर कुछ लोग हैं, जो मुझे अभी पसंद नहीं करते हैं, तो कुछ समय बाद वे मुझे पसंद करेंगे.”

बता दें कि, उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं. वह अपने फैशन को लेकर इतनी पॉपुलर हैं कि, हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक उनकी ड्रेसेस की तारीफ की जा रही है. अब आलम तो ये है कि, बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणवीर सिंह ने भी शो उर्फी को फैशन आइकॉन कह दिया है.