नई दिल्ली. आलिया की ये फिल्म हॉलीवुड डेब्यू के साथ-साथ इस वजह से भी चर्चा में है क्योंकि आलिया ने प्रेग्नेंसी के दौरान इस फिल्म की शूटिंग पूरी की. इस वजह से आलिया के लिए फिल्म और भी ज्यादा खास हो जाती है. फिल्म के रैपअप के बाद आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है जो वायरल हो रहा है.
आलिया भट्ट इस बात को लेकर भी खूब चर्चाओं में हैं कि उन्होंने प्रग्नेंसी में भी रेस्ट के बजाय अपने वर्क कमिटमेंट के चलते सभी डेट्स पर शूटिंग चालू रखी. बता दें कि आलिया इस दिनों लंदन में हैं और अब फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई जिसके बाद एक्ट्रेस जल्द मुंबई वापसी करने वाली हैं. आलिया और रणबीर अब साथ में अपने प्रेग्नेंसी फेज को एक दूसरे के साथ इंजॉय करेंगे.
प्रेग्नेंसी की फीलिंग पर बात करते हुए आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा- इससे अच्छी कोई फीलिंग नहीं है और मुझे नहीं पता है कि इसे किस तरह से बताऊं. सच कहू तो मैं अब भी इस सवाल का जवाब ढूंढ़ रहा हूं, मुझे यह नहीं पता है कि इस फीलिंग को कैसे समझाऊं. रणबीर ने आगे कहां कि यह ऐसा है जैसे आप पहली बार स्विमिंग करके आए हो और आपको दूसरो को बताना है कि पानी में आपको कैसा लगा. मैं थोड़ा डरा हुआ है, एक्साइटेड हूं और बहुत ज्यादा खुश भी हूं. मैं और आलिया अपना फ्यूचर देख रहे हैं यही अहसास सबसे खूबसूरत है.
रणबीर कपूर ने इंटरव्यू में कहा, “यह समय मेरे लिए बेहद खास है और मैं अपनी जिंदगी से बेहद खुश हूं. मैं और आलिया शादीशुदा हैं, और हमें प्रेग्नेंसी की बात बताना सही लगा, क्योंकि हम पूरी दुनिया के साथ अपनी खुशियां बांटना चाहते हैं.”
आलिया ने इस फिल्म के सेट की और एक्ट्रेस Gal Gadot के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा- ‘हॉर्ट ऑफ स्टोन…तुम्हारे पास मेरा पूरा दिल है. शुक्रिया खूबसूरत Gal Gadot और मेरी फिल्म के डायरेक्टर टॉम और सभी को इस बेहतरीन कभी ना भुलाने वाले एक्सपीरियंस के लिए. मैं हमेशा आपके प्यार और केयर के प्रति शुक्रगुजार रहूंगी जो आप सबने मुझे दिया. अब बस फिल्म देखने का इंतजार कर रही हूं. लेकिन अब…मैं घर आ रही हूं बेबी.’