मेरठ. फलावदा थाना क्षेत्र के गड़ीना निवासी 60 वर्षीय किसान ओमप्रकाश सैनी की इलाज के दौरान रविवार को मोदीपुरम के प्राइवेट हॉस्पिटल में मौत हो गई। ओमप्रकाश सैनी महलका में शनिवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये थे। रविवार को मृतक किसान ओमप्रकाश का शव गड़ीना गांव में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक ओमप्रकाश के शव का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। मृतक किसान ओमप्रकाश की मौत के बाद उनके परिवार में पत्नी दयावती बड़ा पुत्र प्रदीप, पुत्री पूजा, छोटा पुत्र संदीप रह गए हैं।
थाना क्षेत्र के गड़ीना निवासी अंकित की बारात शुक्रवार शाम गड़ीना से अलमासपुर जिला मुजफ्फरनगर गई थी। शनिवार प्रात: दुल्हन को लेकर वापस लौट रहे थे कि कार के पीछे तेज गति से चल रही दूसरी कार ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। कार अचानक महलका में सकौती मुख्य मार्ग किनारे ईंटों के ढेर से टकरा गई, जिस कारण गड़ीना निवासी चालक सुमित, किसान ओमप्रकाश, ब्रह्मसिंह, अमित, दिनेश निवासी गड़ीना, लोकेश निवासी हस्तिनापुर, सचिन निवासी मोदीपुरम घायल हो गए थे। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने सभी घायलों को महलका में स्थित डॉक्टर मूलचंद सैनी के अस्पताल में भर्ती कराया था, जबकि ओमप्रकाश की हालत गंभीर होने के कारण मोदीपुरम ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां ओमप्रकाश की रविवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।
महलका चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि उन्होंने दुर्घटना में घायल सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। ब्रह्म सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। उसके परिजनों ने मोदीपुरम ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, वहां उसका इलाज चल रहा है।