नई दिल्ली। कर्मफल दाता शनि वक्री चाल चलते हुए मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. शनि कल 12 जुलाई 2022 को राशि परिवर्तन करेंगे. वे 6 महीने तक मकर में रहेंगे. शनि की उल्‍टी चाल और अपनी ही राशि मकर में प्रवेश सभी 12 राशियों पर बड़ा असर डालेगा. ये असर शुभ या असर कैसा भी हो सकता है. शनि की शुभ नजर मालामाल कर देती है, वहीं अशुभ नजर राजा को रंक बना देती है. ऐसे में सभी को जानने की जिज्ञासा होती है कि उनकी राशि पर असर कैसा रहेगा. आइए जानते हैं शनि गोचर किस राशि पर कैसा असर डालेंगे.

मेष राशि: शनि गोचर मेष राशि के जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव ला सकती है. उन्‍हें कारोबार में नुकसान हो सकता है. वर्कप्‍लेस पर अधिकारियों से विवाद न करें. कागजों को अच्‍छी तरह पढ़कर ही साइन करें.

वृषभ राशि: नौकरी में तरक्‍की मिलेगी. नई जॉब मिलने के प्रबल योग हैं. आय बढ़ेगी. अपनी योजनाएं किसी को न बताएं. परिवार में विवाद करने से बचें.

मिथुन राशि: शनि गोचर मिथुन राशि वालों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है. सेहत का ख्‍याल रखें. कोर्ट-कचहरी से बचें. संपत्ति संबंधी मामला उलझ सकता है. गुस्‍से से बचें और सोच-समझकर काम करें.

कर्क राशि: शनि का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों को राहत देगा. ढैय्या हटने से अब काम बनने लगेंगे. फिर भी दुश्‍मनों से सावधान रहें.

सिंह राशि: शनि गोचर सिंह राशि के जातकों को अच्‍छा फल देगा. व्‍यापार संबंधी यात्राएं होंगी. गुप्‍त शत्रु मात खाएंगे. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा.

कन्या राशि: शनि का मकर में प्रवेश कन्‍या राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण समय ला सकता है. वे खूब मेहनत करें तो ही सफलता मिलेगी. बॉस की बात मानकर चलें.

तुला राशि: शनि गोचर तुला राशि वालों को बंपर सफलता देगा. हर काम में सफलता मिलेगी. लेकिन मानसिक तनाव रह सकता है. परिवार में किसी की तबियत खराब हो सकती है.

वृश्चिक राशि: शनि गोचर वृश्‍चिक राशि वालों को करियर-व्‍यापार में लाभ देगा. नई नौकरी, ट्रांसफर या प्रमोशन मिलने के योग हैं. दांपत्‍य जीवन खुशहाल रहेगा. यात्रा का आनंद लेंगे.

धनु राशि: शनि का राशि परिवर्तन धनु राशि वालों को आर्थिक मुश्किलें देगा. लेकिन हालात संभल जाएंगे. घर में किसी से विवाद हो सकता है. सेहत का ध्‍यान रखें.

मकर राशि: शनि का मकर में गोचर मकर राशि वालों को बिजनेस में लाभ दिलाएगा. आर्थिक हालात बेहतर होंगे. सरकारी नौकरी लग सकती है. धर्म-अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ेगी.

कुंभ राशि: शनि राशि परिवर्तन कुंभ राशि वालों को शुभ फल देगा. इन पर शनि की कृपा बरसेगी. पैसा, मान-सम्‍मान मिलेगा. बड़ा पद मिल सकता है.

मीन राशि: शनि गोचर मीन राशि वालों को व्‍यापार में मुनाफा कराएगा. रुके काम बनने लगेंगे. पैतृक संपत्ति मिल सकती है. यात्रा पर जाएंगे.