नई दिल्ली. ‘बिदाई’ सीरियल में साधना का रोल निभाने वाली सारा खान एक बार फिर से चर्चा में हैं. सारा अपनी प्रोफेशनल जिंदगी की बजाय अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सारा को फिर से प्यार हो गया है. ये कोई एक्टर नहीं बल्कि पायलेट है जिसका नाम शांतनु राजे हैं. हालांकि इस बात का खुलासा सारा खान ने अभी तक खुद नहीं किया और वो अपने प्यार को फिलहाल दुनिया की नजर से छिपा कर रखना चाहती हैं.

‘बिदाई’ एक्ट्रेस को फिर से प्यार हो गया है. एक्ट्रेस इन दिनों पायलेट शांतनु राजे को डेट कर रही हैं. खबरों की मानें तो सारा और शांतनु की मुलाकात सोशल मीडिया पर ही हुई थी. खबर तो ये भी है सारा शांतनु को करीब एक साल से डेट कर रही हैं. ऐसे में हो सकता है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने फैंस के साथ शांतनु और अपने रिश्ते को रिवील कर दें.

सारा खान और शांतनु एक म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आ चुके हैं. इस म्यूजिक वीडियो के बोल हैं- ‘बारिश बन के आना.’ इस गाने को मोहित चौहान ने गाया है.

सारा खान ‘बिग बॉस सीजन 4’ में नजर आ चुकी हैं. इस शो के को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ उन्हें शो में प्यार हुआ और टीवी पर ही दोनों ने शादी करके सुहागरात भी मनाई. हालांकि शो के बाद दोनों के बीच मनमुटाव की लगातार खबरें आईं और एक साल के अंदर ही दोनों तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए. सारा ने उस वक्त कहा था कि अली मर्चेंट का किसी से अफेयर था.