नई दिल्ली. बॉलीवुड को अगर स्टाइल का शहर कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा. मलाइका अरोड़ा से उर्फी जावेद तक ना जाने कितने फैशन आइकन हैं यहां जो अपने फैशन स्टाइल से अच्छे अच्छों का दिमाग हिला देते हैं. इस लिस्ट में कपूर परिवार की होने वाली दुल्हन तारा सुतारिया का नाम भी शामिल किया जा सकता है. तारा जितनी खूबसूरत हैं उतना ही लाजवाब होता है उनका अंदाज भी. अब एक विलेन रिटर्न के प्रमोशन के दौरान तारा ने कुछ ऐसा पहन लिया कि वो सोशल मीडिया पर छाई गईं.

तारा सुतारिया इन दिनों अपनी फिल्न एक विलेन रिटर्न के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. लिहाजा आज वो स्टाइलिश अंदाज में मुंबई में स्पॉट की गई. सफेद रंग के लिबास में तारा काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने ब्रा के साथ प्लाजो कैरी किया था और कंधे पर फ्रंट ओपन मैचिंग लॉन्ग जैकेट कैरी की थी. इस मॉर्डन लुक को उन्होंने हाथों में सिल्वर कंगन और कानों में बालियों से और भी शानदार बना दिया. उनकी हवा में उड़ती जुल्फें उन्हें कॉम्पलिमेंट कर रही थीं लेकिन तभी कैमरें उनके जूतों की तरफ फोकस हो गए और जो लोग उनके लुक्स की तारीफ कर रहे थे उन्होंने अचानक से मुंह बना लिया.

दरअसल इस फ्यूजन लुक्स के साथ तारा सुतारिया ने स्नीकर्स पहने थे जो इस आउटफिट पर कुछ जचे नहीं. जिसके कारण लोगों को उनका ये लुक थोड़ा अजीब लगा. तारा सुतारिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाली हैं. जो 29 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म तारा के साथ अर्जुन कपूर की जोड़ी बनाई गई है. वहीं इनके अलावा जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी की जोड़ी भी फिल्म में है. अब फिल्म में विलेन कौन है और कौन नहीं ये जानने के लिए फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा क्योंकि इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है और काफी धूम भी मचा रहा है. ये तो थी प्रोफेशनल लाइफ की बात वहीं अगर तारा के निजी जीवन की बात करें तो वो आदर जैन को डेट कर रही हैं और जल्द ही दोनों शादी भी कर सकते हैं.