मुम्बई। आलिया भट्ट इन दिनों अपने सबसे खूबसूरत फेज में हैं. रणबीर कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधने के करीब दो महीने बाद उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी कि वह और रणबीर जल्द मम्मी-पापा बनने जा रहे हैं. आलिया की प्रेग्नेंसी ने सभी को शॉक्ड कर दिया. आलिया अपना और बेबी का पूरा ख्याल रख रही हैं, लेकिन इसके साथ ही वह अपने करियर पर भी पूरी फोकस किए हुए हैं. अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग को पूरा करने के बाद इन दिनों वह फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में बिजी हैं.
आलिया भट्ट बॉलीवुड की वो डीवा हैं, जिनकी लोग इन दिनों खूब बातें कर रहे हैं. गॉर्जियस एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और इन अपनी प्रेग्नेंसी फेज का मजा ले रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस टीम ‘डार्लिंग्स’ के साथ दिखी, जहां वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं. इस दौरान उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आया.
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. हाल ही में वह अपनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ के प्रमोशन में दिखीं, जहां वह प्यारा सा मिनी ड्रेस पहनकर पहुंचीं. इस प्रमोशन के दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं है, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
आलिया ने पेस्ले-प्रिंट मिनी ड्रेस में हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैं. इस ड्रेस में उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. लाइट मेकअप, हूप्स और ओपन हेयर्स के साथ आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया. आलिया टीम ‘डार्लिंग्स’ के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. तस्वीरों को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं.