नई दिल्ली. उर्फी जावेद अपने बोल्ड और बेबाक फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. अब एक बार फिर से उर्फी जावेद ने पार्टी में कुछ ऐसा कर दिखाया है जो कि हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, उर्फी जावेद देर रात इवेंट में साड़ी उतारकर डांस करने और मस्ती करने लगीं. उर्फी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और इस बीच उनकी एक इंस्टा स्टोरी वायरल हो रही है, जहां एक्ट्रेस ने साड़ी उतारकर अपने पेटीकोट को ही स्कर्ट बना लिया है और फिर दोस्त के साथ एन्जॉय कर रही हैं.
हाल ही में उर्फी जावेद ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी में इवेंट में पहुंची और सभी को दीवाना बना दिया। इस इवेंट के बाद उर्फी अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गईं और उन्होंने अपनी साड़ी उतारकर, पेटीकोट को ही स्कर्ट बना लिया और फिर खूब एन्जॉय किया। उर्फी ने इसका जिक्र अपनी इंस्टा स्टोरी में किया, जहां वो दोस्तों संग मस्ती करती दिख रही हैं.
इस कार्यक्रम में ग्लैमर जगत के सितारे और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर पहुंचे. अगर कहा जाए कि उर्फी के लुक्स के आगे सभी फीके पड़ गए तो कुछ गलत नहीं होगा. उन्होंने ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहना था, जिसमें वह अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
पोजे देते वक्त उर्फी साड़ी का पल्लू संभालते दिखीं. उन्होंने नाक में नथ और झूमर पासा पहना हुआ था. बालों का उन्होंने बन बनाया. इस कार्यक्रम के दौरान उर्फी का एक अन्य वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह पपराजी के साथ पोज दे रही हैं. इस दौरान सभी उर्फी को चीयर करते हैं.