
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में एक माह पहले 9 साल की मासूम बच्ची से रेप कर उसकी हत्या (Rape and Murder Case) की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी युवक कमलेश मोबाइल पर गंदी फिल्में (Dirty Films) देख-देखकर हैवान बन गया था. आरोपी के खिलाफ पेश की गई चार्ज शीट में इसका जिक्र किया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी कमलेश गंदी फिल्में देखने का आदी है. उसने वारदात को अंजाम देने से पहले 29 बार गंदी फिल्म देखी थी. वहीं वारदात से तीन दिन पहले भी उसने एक ही दिन में 22 बार गंदी फिल्म देखी थी.
गंदी फिल्में देख-देखकर ही कमलेश हैवान बन गया था. उसके बाद उसने बीते 29 मार्च को वारदात को अंजाम दे डाला. कमलेश ने 9 साल की मासूम बच्ची के साथ जो किया वह दिल को दहला देने वाला था. आरोपी कमलेश ने क्रूरता की सभी हदें पार कर दी थी. हैरानी की बात तो यह है कि उसके माता-पिता ने भी उसके इस अपराध के लिए पुलिस के हवाले करने की बजाय रेप और हत्या के सबूत मिटाने में उसका साथ दिया.
पुलिस ने केवल 24 दिन के भीतर पूरे मामले की गहनता से जांच कर सोमवार को आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है. कमलेश ने योजनाबद्ध तरीके से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. उसने पहले मासूम बच्ची का अपहरण किया. बाद में गंदी फिल्म देखी. उसके बाद उससे रेप किया. बाद में सबूत मिटाने के लिए उसे मार डाला.
कमलेश का मन यहीं भरा था. उसने बाद में मासूम के शव के 10 टुकड़े किए और फिर उसे खंडहर में फेंक दिया. पुलिस ने सोमवार को आरोपी कमलेश के खिलाफ चार्जशीट पेश करने के साथ ही उसे और उसके माता पिता को भी कोर्ट में पेश किया. जांच अधिकारी कैलाश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कुल 306 पन्नों की विस्तृत चार्जशीट पेश की गई है. पुलिस ने इस मामले में 48 गवाह बनाए हैं. अब इस मामले में आगामी 6 मई को अगली सुनवाई होगी.
धमाकेदार ख़बरें
